PM Housing Scheme BDOs Honored for Excellence in Rural Development 2024-26 पीएम आवास : हर जिले के एक उत्कृष्ट बीडीओ सम्मानित, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPM Housing Scheme BDOs Honored for Excellence in Rural Development 2024-26

पीएम आवास : हर जिले के एक उत्कृष्ट बीडीओ सम्मानित

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीडीओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 388 बीडीओ को नए वाहन दिए गए। इस योजना के अंतर्गत 12 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 26 April 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास : हर जिले के एक उत्कृष्ट बीडीओ सम्मानित

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हर जिले के एक-एक प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को सम्मानित किया गया। राजधानी स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में इन बीडीओ को प्रशस्ति-पत्र दिया गया। साथ ही राज्य स्तर पर उत्कृष्ट दस बीडीओ सम्मानित किये गये। ग्रामीण विकास विभाग के इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने बताया कि पीएम आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 को मिलाकर 12 लाख 66 हजार 842 परिवारों को पक्का मकान देने का लक्ष्य है। इनमें 10.52 लाख को प्रथम, 4.88 लाख को द्वितीय तथा 1.77 लाख परिवारों को तृतीय किस्त की राशि जारी कर दी गई है। वहीं, इस योजना के तहत छूटे हुए 81.83 लाख परिवारों की सूची बनाई गई है। इस मौके पर विभाग के आठ कर्मियों और पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

388 बीडीओ को नये वाहन दिये गये। इससे पहले वर्ष 2008-09 में बीडीओ को वाहन उपलब्ध कराये गये थे, जो अब 15 वर्ष से अधिक पुराने हो गये हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग के सिचव लोकेश कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा, मनरेगा आयुक्त अभिलाषा कुमारी शर्मा समेत प्रतिभा रानी, नंदकिशोर शाह, भानु प्रकाश, मंजू प्रसाद और रवि कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।