कंकड़बाग में लगातार दो लूटकांड के बाद गश्ती पर सवाल
कंकड़बाग थाना इलाके में हाल ही में दो लूट की घटनाएं हुई हैं, जिसमें अपराधियों ने तनिष्क शोरूम और एक अन्य जेवर शोरूम में लूटपाट की। पुलिस अब तक लुटेरों को पकड़ने में असफल रही है, जिससे गश्ती व्यवस्था...

कंकड़बाग थाना इलाके में लगातार हुई लूट की दो वारदातों के बाद वहां की पुलिस के साथ ही गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। नौ नवंबर को ही कंकड़बाग थाना इलाके के कॉलोनी मोड़ पर अपराधियों ने तनिष्क शोरूम में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। अब तक पुलिस लुटेरों को नहीं पकड़ सकी है। इसके कुछ ही दिनों बाद दोबारा लुटेरों ने दिनदहाड़े पिस्टल लहराकर एक अन्य जेवर शोरूम के कर्मियों से लूटपाट कर कंकड़बाग पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये। इसी वर्ष कुछ माह पहले अपराधियों ने कंकड़बाग थाना इलाके में ही एक बुजुर्ग दंपती पर जानलेवा हमला कर उनके घर से रुपये लूट लिये थे। उस मामले में भी कंकड़बाग थाने की पुलिस के हाथ खाली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।