संविधान और आरक्षण बचाने को हमेशा खड़े हैं और रहेंगे : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए बाबा साहेब के विचारों के साथ खड़े हैं। तेजस्वी...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए बाबा साहेब के विचारों के साथ खड़े हैं और हमेशा रहेंगे। सोमवार को प्रदेश राजद कार्यालय में डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। तेजस्वी ने कहा कि संविधान के निर्माण में बाबा साहेब का अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि आज बाबा साहेब की विचारधारा और संविधान को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन मजबूरीवश न चाहते हुए भी भाजपा द्वारा आंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में डॉ. आंबेडकर के संबंध में जो बातें कही थी, वह सबको पता है। भाजपा-जदयू पर आरक्षण के खिलाफ कार्य करने का भी आरोप लगाया और कहा कि 65 प्रतिशत आरक्षण को अबतक संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष और सांसद संजय यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के एक पंचायत में आंबेडकर जयंती समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
इस अवसर पर बाबा साहेब को राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, एजाज अहमद, सारिका पासवान, अरुण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, भाई अरुण कुमार, मुकुंद सिंह, बल्ली यादव, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, अर्चना रविदास, नंदू यादव, प्रमोद कुमार राम सहित अन्य नेता ने श्रद्धांजलि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।