जीपीओ फ्लाईओवर पर ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त युवक की हुई मौत
जीपीओ फ्लाईओवर पर एक युवक श्रवण कुमार की ट्रक से दुर्घटना में मौत हो गई। वह पटना में इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी कर रहा था। ट्रक चालक ने लापरवाही से उसे धक्का मारा और उसके पैरों पर चढ़ गया। युवक को...

जीपीओ फ्लाईओवर पर मंगलवार की रात ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत हो गई। उसका पीएमसीएच में इलाज चल रहा था। युवक की पहचान मूल रूप से खगड़िया जिला के अगवानी डुमरिया गांव निवासी श्रवण कुमार (30) के रूप में हुई है। वह पटना में रहकर इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। श्रवण कुमार मीठापुर इलाके में किराए के कमरे में रहता था। मंगलवार की रात वह जीपीओ प्लाईओवर पर पैदल जा रहा था। तभी लापरवाही से ट्रक चला रहे चालक ने पहले उसे धक्का मारा, फिर ट्रक का पिछला पहिया युवक के दोनों पैरों पर चढ़ा दिया था।
हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार गया था। राहगीरों ने ट्रक के नीचे से युवक को निकाला। बाद में कोतवाली पुलिस ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया था। वहां बुधवार तड़के युवक ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादा खून निकल जाने से उसकी मौत हुई। श्रवण के पिता मनोज यादव गांव में किसानी करते हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। गांधी मैदान यातायात थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। केस दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।