दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेंगे डॉ. उदय
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) और एनडीएमए द्वारा 16 अप्रैल से दिल्ली में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह कार्यशाला आपदा के बाद मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित होगी। इसमें डॉ. उदय कुमार उज्ज्वल...

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के संयुक्त बैनर तले दिल्ली के विज्ञान भवन में 16 अप्रैल से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला होगी। कार्यशाला आपदा के बाद मानसिक स्वास्थ्य से निपटने विषय पर आयोजित होगी। इसमें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी और मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. उदय कुमार उज्ज्वल बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। डॉ. उज्ज्वल को इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए राज्य परियोजना निदेशक की ओर से नामित किया गया है। कार्यशाला में आपदा के बाद लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ करने के लिए क्या कुछ कदम उठाया जाना चाहिए इस पर चर्चा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।