PM Modi can visit Bihar every month till the election fourth visit after Lok Sabha election Rahul also coming repeatedly चुनाव तक हर महीने बिहार आ सकते हैं पीएम मोदी; लोकसभा चुनाव के बाद चौथा दौरा, राहुल भी आ रहे बार-बार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi can visit Bihar every month till the election fourth visit after Lok Sabha election Rahul also coming repeatedly

चुनाव तक हर महीने बिहार आ सकते हैं पीएम मोदी; लोकसभा चुनाव के बाद चौथा दौरा, राहुल भी आ रहे बार-बार

जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी दलों को दिग्गजों नेताओं का भी बिहार दौरे बढ़ गए हैं। लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी चौथी बार अप्रैल में बिहार आ रहे हैं। बिहार बीजेपी के नेताओं के मुताबिक चुनाव तक प्रधानमंत्री हर महीने बिहार आ सकते हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 31 March 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव तक हर महीने बिहार आ सकते हैं पीएम मोदी; लोकसभा चुनाव के बाद चौथा दौरा, राहुल भी आ रहे बार-बार

बिहार चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी सुपर एक्टिव मोड में चल रही है। बीते कुछ महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के बड़े दिग्गज नेता बिहार का दौरा कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव के बाद से अप्रैल में पीएम मोदी चौथी बार बिहार आ रहे हैं। इससे पहले जमुई, भागलपुर और दरभंगा दौरे पर आए थे। चौथा दौरा मधुबनी का होगा। वहीं बिहार भाजपा के नेताओं के मुताबिक पीएम का हर महीने एक बार बिहार दौरा हो सकता है। इससे पहले 29-30 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आए थे। वित्त मंत्री निर्मला रमण, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बिहार दौरे पर आ चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल को देश में राष्ट्रीय पंचायत दिवस का आयोजन किया जाता है। इस बार यह आयोजन बिहार में हो रहा है। पीएम इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उस दिन वे पंचायती राज से संबंधित हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उसी दिन पीएम पटना में हवाई अड्डा के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी कर सकते हैं। पीएम के दौरे को लेकर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने मधुबनी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

ये भी पढ़ें:अप्रैल में फिर बिहार आ रहे राहुल गांधी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
ये भी पढ़ें:PM मोदी बिहार से देश को देंगे हजारों करोड़ की सौगात, 24 अप्रैल को मधुबनी में सभा
ये भी पढ़ें:शाह के दौरे से जोश में बीजेपी, अब पीएम मोदी की रैली पर फोकस; निशाने पर लालू

वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेस ने अपनी गतिविधि बढ़ा दी हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस साल अब तक दो बार बिहार दौर पर आ चुके हैं। 7 अप्रैल को एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं। बिहार में राहुल गांधी का यह तीसरा दौरा होगा। राहुल गांधी महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह की याद में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। बिहार को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की सक्रियता से साफ लगने लगा है कि इस बार दोनों दल विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद संजीदा हैं।