Politics on Nitish Iftar party JDU called protest letter fake said it conspiracy of RJD नीतीश की इफ्तार पार्टी पर सिसायत; JDU ने विरोध वाले लेटर को बताया फर्जी; कहा- RJD की साजिश है, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Politics on Nitish Iftar party JDU called protest letter fake said it conspiracy of RJD

नीतीश की इफ्तार पार्टी पर सिसायत; JDU ने विरोध वाले लेटर को बताया फर्जी; कहा- RJD की साजिश है

  • नीतीश कुमार की ओर से इफ्तार पार्टी का ऐलान किए जाने के बाद एक लेटर सामने आया जिसे इमारत ए शरिया का बताया जा रहा है। लेटर में सात मुस्लिम संगठनों की ओर सीएम नीतीश के दावत ए इफ्तार से दूर रहने की बात कही गयी है। इस लेटर को जदयू ने फर्जी करार दिया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 March 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश की इफ्तार पार्टी पर सिसायत; JDU ने विरोध वाले लेटर को बताया फर्जी; कहा- RJD की साजिश है

चुनावी साल से गुजर रहे बिहार में इफ्तार पार्टी की सियासत शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है। इस बीच मुस्लिम संगठनों का एक लेटर चर्चा में है जिसमें सात मुस्लिम संगठनों ने सीएम की इफ्तार से दूरी बनाने का ऐलान किया है। इस पर सियासत तेज हो गई है। जदयू और बीजेपी ने इसे राजद की साजिश करार दिया है। जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने इस लेटर को फर्जी बताया है तो बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि एम वाई समीकरण को अपनी बपौती समझने वाले आरजेडी की कारगुजारिओं से मुसलमानदूर रहें।

दरअसल नीतीश कुमार की ओर से इफ्तार पार्टी का ऐलान किए जाने के बाद एक लेटर सामने आया जिसे इमारत ए शरिया का बताया जा रहा है। लेटर में सात मुस्लिम संगठनों की ओर सीएम नीतीश के दावत ए इफ्तार से दूर रहने की बात कही गयी है। इस लेटर को जदयू ने फर्जी करार दिया है। जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा है कि यह राजद की साजिश है। लेटर को राजद ने जारी किया है इससे स्पष्ट हो रहा है कि किसकी क्या नीयत है। उन्होंने कहा कि इफ्तार में बड़ी संख्या में मुसलमान भाई शरीक होंगे।

ये भी पढ़ें:चुनावी साल में इफ्तार की सियासत, नीतीश दे रहे पार्टी; तेजस्वी को भी न्योता

जदयू विधान पार्षद ने कहा कि जिन लोगों ने वहिष्कार की बात कही है उन्हें दावत दी गयी है या नहीं, यह देखना पड़ेगा। यह एक धार्मिक आयोजन है जिसे नीतीश कुमार बहुत पहले से करते आ रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल साजिश करके नीतीश कुमार को टारगेट करना चाहती है तो राजद खुद अपने पैर में कुल्हाड़ी मारने जा रही है। यह आयोजन मुसलमानों के सम्मान में किया जा रहा है। राजद को यह समझना चाहिए कि उपचुनाव में मुसलमानों ने जता दिया कि राजद ने उनकी लाशों पर जो सियासत की है उसे समझ गए हैं। तभी से राजद के लोग साजिश में लग गए। ताजा मसला उसी का हिस्सा है। उनका मकसद है कि नीतीश कुमार के सेक्यूलर क्रिडेंशियल को टारगेट किया जा रहा है। लेकिन बिहार के मुसलमान उनके बहकाबे में आने वाले नहीं है।

ये भी पढ़ें:10 साल से पहले ही धरती खत्म हो जाएगी; नीतीश कुमार को आ गया गुस्सा

उन्होंने कहा कि राजद ने कुछ लोगों को अपने पास बुलाया और बैठक करके यह फर्जी लेटर जारी किया गया है। इसकी तस्वीर भी वायरल हो गयी है। एक दो ऐसे संगठन है जिन्होंने कह दिया है कि लेटर से उनका कोई लेना देना नहीं है। वे लोग आ भी गए हैं। नीतीश कुमार से मुलमान इतना मोब्बत करते हैं यह आज दिख जाएगा और राजद के मुंह पर तमाचा लगेगा।

ये भी पढ़ें:CM नीतीश ने किया बिहार दिवस का शुभारंभ, बोले- मिलकर करेंगे विकास, 113 साल का हुआ

इधर बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का विरोध करना निंदनीय है। इसका प्रचार प्रसार राजद की ओर से किया जा रहा है इससे पता चलता है कि असलियत क्या है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहा कि यह बिल वक्फ बोर्ड की करोड़ों की संपत्तियों को बचाने के लिए लाया गया है जिनपर अवैध कब्जे की शिकायत लंबे समय से की जा रही थी। मुस्लिम धार्मिक संगठनों से अपील है कि वे राजद की कारगुजारियों से दूर रहें क्योंकि उन्हें सिर्फ मुस्लिम वोट से मतलब है। सीएम नीतीश कुमार सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं।