Prashant Kishor 50 rallies in 1 month Bihar Badlaav Yatra in May Jan Suraaj campaigning प्रशांत किशोर 1 महीने में 50 रैलियां करेंगे, मई में बिहार बदलाव यात्रा; धुआंधार प्रचार का प्लान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishor 50 rallies in 1 month Bihar Badlaav Yatra in May Jan Suraaj campaigning

प्रशांत किशोर 1 महीने में 50 रैलियां करेंगे, मई में बिहार बदलाव यात्रा; धुआंधार प्रचार का प्लान

प्रशांत किशोर 23 अप्रैल से एक महीने के भीतर बिहार के विभिन्न जिलों में 50 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां कर जन सुराज पार्टी का प्रचार करेंगे। इसके बाद वे बिहार बदलाव यात्रा भी निकालेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 16 April 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
प्रशांत किशोर 1 महीने में 50 रैलियां करेंगे, मई में बिहार बदलाव यात्रा; धुआंधार प्रचार का प्लान

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धुंआधार प्रचार की योजना बनाई है। 23 अप्रैल से पीके अपनी उद्घोष यात्रा दोबारा शुरू करेंगे। इस दौरान वे एक महीने के भीतर राज्य भर में 50 रैलियां करेंगे। इसके बाद 20 मई से वह बिहार बदलाव यात्रा पर निकलेंगे। इस दौरान गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद करते हुए नजर आएंगे। चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने पिछले साल 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी का गठन किया था, जो बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

जन सुराज पार्टी की ओर से बुधवार को प्रशांत किशोर के आगामी बिहार चुनाव को लेकर प्रचार की रणनीति साझा की गई। पार्टी के प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने कहा कि पीके उद्घोष यात्रा के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में अगले एक महीने तक 50 जन सभाओं को संबोधित करेंगे। 1 मई तक 16 विधानसभा में रैलियों का कार्यक्रम तय हो गया है। इसकी शुरुआत भागलपुर के पीरपैंती से होगी।

ये भी पढ़ें:बिहार: CM पद का पसंदीदा उम्मीदवार कौन? तेजस्वी के लिए गुड न्यूज, PK ने चौंकाया
ये भी पढ़ें:बिहार बदलाव यात्रा करेंगे पीके, बोले- नीतीश का राजनीतिक श्राद्ध करेगी जन सुराज

उन्होंने कहा कि इसके बाद पीके 20 मई से बिहार बदलाव यात्रा निकालेंगे। इस दौरान वे गांव-गांव जाकर बिहार में परिवर्तन की चाहत रखने वाले लोगों से सीधा संवाद करेंगे।

पीके की आगामी रैलियां यहां होंगी-

23 अप्रैल को भागलपुर जिले के पीरपैंती और सुल्तानगंज

24 अप्रैल को धोरैया (बांका) और जमालपुर (मुंगेर)

25 अप्रैल को सिकंदरा (जमुई) और हसुआ (नवादा)

27 अप्रैल को हरनौत (नालंदा) और शेरघाटी (गया)

28 अप्रैल को ओबरा (औरंगाबाद) और अरवल

29 अप्रैल को टिकारी (गया) और गोविंदुर (नवादा)

30 अप्रैल को जमुई और बेल्हर (बांका)

1 मई को गोपालपुर (भागलपुर) और तारापुर (मुंगेर)।