बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क इकाई ने किया प्रदर्शन
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क पूर्णिया इकाई ने प्रदर्शन किया। बोधगया महाविहार मुक्ति आंदोलन के तहत देशव्यापी चरणबद्ध आं

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क पूर्णिया इकाई ने प्रदर्शन किया। बोधगया महाविहार मुक्ति आंदोलन के तहत देशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। शनिवार को तीसरे चरण का आंदोलन गिरजा चौक से आरंभ किया गया। यहां से जेल चौक से अंबेडकर सेवा सदन होते हुए आर एन साव चौक समाहरणालय गेट पर आकर प्रदर्शन समाप्त हुआ। बाद में एक शिष्टमंडल ने सात सूत्री मांगों का एक ज्ञापन कार्यपालक दंडाधिकारी को सौंपा। इस शिष्टमंडल में उमेश प्रसाद यादव, शंभु प्रसाद दास, हरिलाल पासवान, प्रो. रामशरण यादव एवं दिलीप कुमार राम शामिल थे। इससे पूर्व रैली को संबोधित करते हुए प्रो. रामशरण यादव ने कहा की विश्व में शांति स्थापित करने में बौद्धों का अहम योगदान रहा है। किसान नेता अनिरुद्ध मेहता ने कहा कि संपूर्ण एससी एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यकों के पूर्वज बौद्ध थे। हम सबों को बौद्ध पहचान कायम करने की जरूरत है। बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक अजय कुमार पासवान ने कहा कि महाबोधि बुद्ध विहार एकमात्र बौद्धों का पवित्र स्थल है। उसे पूर्ण रूपेण बौद्धों को सौंपा जाना अनिवार्य हो गया है। इस अवसर पर विभिन्न संगठन के शंभू प्रसाद दास, हरिलाल पासवान, प्रदीप पासवान, सुमित कमल, डॉ जय-जय राम यादव, मनीष कुमार गौतम, दिलीप कुमार राम, विमल कुमार,राम बहादुर यादव, ललित कुमार मंडल, उपेन्द्र दास,माले नेता अविनाश पासवान, किसान माले नेता मो. इस्लामुद्दीन, राजेन्द्र बौद्ध, अशोक कुमार बीन, उमाकांत साह, अशोक कुमार मंडल, योगेंद्र राम, रमेश पासवान, दिलीप राम, वरिष्ठ किसान नेता महेश्वरी मेहता,नवीन्द्र कुमार, सौरभ पासवान, विमल कुमार, साध्वी उर्मिला देवी, सोनाक्षी कुमारी,नीलाक्षी कुमारी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।