विद्यालय में शैक्षणिक सह जागरूकता मेला का आयोजन
प्रखंड क्षेत्र के जीविका आदर्श सीएलएफ ने रायबेर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रहटा में एक दिवसीय शैक्षणिक सह जागरूकता मेला आयोजित किया। इसमें बच्चों के लिए विज्ञान, गणित, भाषा, एफएनएल आदि की रोचक...

बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जीविका आदर्श सीएलएफ द्वारा रायबेर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रहटा में एक दिवसीय शैक्षणिक सह जागरूकता मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में बच्चों के अधिगम वृद्धि के लिए अलग-अलग काउंटर लगाकर विज्ञान, गणित, भाषा, एफएनएल आदि की रोचक गतिविधियां एवं प्रतियोगिता आयोजित की गयी। आयोजन में जीविका दीदियां, अभिभावक, बच्चे शामिल हुए। अभिभावकों ने ऐसे कार्यक्रम को लेकर आयोजनकर्ता की सराहना की। इस आयोजन में शिक्षक, प्रथम के राज्य स्तरीय सदस्य अंतिम कुमार सिन्हा, जिलास्तरीय सदस्य सोनी झा, जीविका बीपीएम अजीत कुमार, सीआईएम प्रतिभा कुमारी ने सहयोग किया। गतिविधियों में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।