जागरूकता अभियान चलाया
केनगर, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड के पोठिया रामपुर पंचायत के वार्ड तीन स्थित प्राथमिक विद्यालय जयमंगला गाँव में बीसीएम कंचन कुमारी एवं बीएचएम निशी

केनगर, एक संवाददाता। केनगर प्रखंड के पोठिया रामपुर पंचायत के वार्ड तीन स्थित प्राथमिक विद्यालय जयमंगला गांव में बीसीएम कंचन कुमारी एवं बीएचएम निशी श्रीवास्तव की संयुक्त अध्यक्षता में स्वास्थ्य और पोषण कार्यक्रम को मजबूतीकरण की दिशा में समुदाय जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रखंड स्वास्थ्य समन्वयक अंजनी मिश्रा द्बारा आयोजित जागरूकता अभियान में एएनएम निगम कुमारी, आशा फेसिलेटर पूनम देवी, आशा कार्यकर्ता अनिता कुमारी, खुशबू कुमारी एवं सेविका उर्वश कुमारी, मीणा देवी तथा गांव के कई अन्य लोग मुख्य रूप से शामिल रहे। जागरूकता अभियान में महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी कई जरूरी जानकारियां दी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।