पंचायती राज प्रशिक्षण सह एक्स्पोजर कार्यक्रम के लिए 46 सदस्यीय टीम रवाना
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी जिले के बनमनखी प्रखंड से 46 प्रशिक्षणार्थियों को विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंझारपुर में...

बनमनखी, संवाद सूत्र। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी जिला अंतर्गत पंचायती राज के प्रशिक्षण सह एक्स्पोज़र कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बनमनखी प्रखंड के 46 प्रशिक्षणार्थी को हरी झंडी दिखाकर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने मधुबनी के लिए रवाना किया। गौरतलब है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मधुबनी जिला के झंझारपुर में है जहां प्रधानमंत्री के द्वारा पंचायती राज प्रतिनिधियों को कार्य करने का टिप्स दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि मधुबनी में प्रधानमंत्री द्वारा बनमनखी में आवास योजना से संबंधित हजारों लाभुकों के खाते में राशि भी स्थानांतरित करेंगे। विधायक ने कहा की सभी प्रशिक्षणार्थियों को सरकार के खर्चे से ले जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर वहां से आने वाले प्रशिक्षणार्थियों द्वारा क्षेत्र के और जनप्रतिनिधियों को दिए गए टिप्स के बारे में बताएंगे ताकि क्षेत्र की उन्नति और विकास गुणात्मक विकास हो सके। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह, अंचल पदाधिकारी अजय कुमार रंजन, राजस्व पदाधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि समेत मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।