Madhubani District Panchayati Raj Training Program MLA Krishna Kumar Rishi Sends 46 Trainees पंचायती राज प्रशिक्षण सह एक्स्पोजर कार्यक्रम के लिए 46 सदस्यीय टीम रवाना, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsMadhubani District Panchayati Raj Training Program MLA Krishna Kumar Rishi Sends 46 Trainees

पंचायती राज प्रशिक्षण सह एक्स्पोजर कार्यक्रम के लिए 46 सदस्यीय टीम रवाना

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी जिले के बनमनखी प्रखंड से 46 प्रशिक्षणार्थियों को विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंझारपुर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 24 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
पंचायती राज प्रशिक्षण सह एक्स्पोजर कार्यक्रम के लिए 46 सदस्यीय टीम रवाना

बनमनखी, संवाद सूत्र। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी जिला अंतर्गत पंचायती राज के प्रशिक्षण सह एक्स्पोज़र कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बनमनखी प्रखंड के 46 प्रशिक्षणार्थी को हरी झंडी दिखाकर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने मधुबनी के लिए रवाना किया। गौरतलब है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मधुबनी जिला के झंझारपुर में है जहां प्रधानमंत्री के द्वारा पंचायती राज प्रतिनिधियों को कार्य करने का टिप्स दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि मधुबनी में प्रधानमंत्री द्वारा बनमनखी में आवास योजना से संबंधित हजारों लाभुकों के खाते में राशि भी स्थानांतरित करेंगे। विधायक ने कहा की सभी प्रशिक्षणार्थियों को सरकार के खर्चे से ले जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर वहां से आने वाले प्रशिक्षणार्थियों द्वारा क्षेत्र के और जनप्रतिनिधियों को दिए गए टिप्स के बारे में बताएंगे ताकि क्षेत्र की उन्नति और विकास गुणात्मक विकास हो सके। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह, अंचल पदाधिकारी अजय कुमार रंजन, राजस्व पदाधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि समेत मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।