चोरी के मोटर के साथ दो गिरफ्तार
बनमनखी पुलिस ने चोरी की गई मोटर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। विनोद कुमार बहरदार ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिल शर्मा और दुर्गेश कुमार शर्मा को...

बनमनखी संवाद सूत्र। बनमनखी पुलिस ने चोरी की गई मोटर के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जलकर से मोटर चोरी किए जाने को लेकर बनमनखी वार्ड नंबर चार निवासी विनोद कुमार बहरदार पिता विशो बहरदार ने बनमनखी थाना में मामला दर्ज कराया था। इस मामले में त्वरित अनुसंधान करते हुए बनमनखी थाना पुलिस ने चोरी की गई दो मोटर के साथ धीमा मंदिर टोला वार्ड नंबर चार निवासी अनिल शर्मा पिता अधिक लाल शर्मा एवं धीमा मंदिर टोला वार्ड नंबर अठारह निवासी दुर्गेश कुमार शर्मा पिता हरि नारायण शर्मा को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान छापामारी दल में सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।