राहुल गांधी पर मुकदमे के विरोध में पुतला दहन
-फोटो : 05 : राहुल गांधी पर मुकदमे के विरोध में पुतला दहन करते हुए सांसद समर्थक। -हम सड़क से संसद तक घेरेंगे : पप्पू यादव -पप्पू यादव के आह्वान पर उत

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दर्ज मुकदमे और दलित छात्रों से संवाद पर प्रतिबंध के खिलाफ जन आक्रोश लगातार तेज होता जा रहा है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अगर आप छात्रों से संवाद को रोकेंगे। विपक्ष की आवाज़ को दबाएंगे और सत्ता के विरोध में उठने वाली हर आवाज़ को कुचलने की कोशिश करेंगे, तो हम सड़क से संसद तक आपको घेरेंगे। लोकतंत्र बचाने की लड़ाई अब तेज होगी। इसी क्रम में पप्पू यादव के आह्वान पर गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध जताया गया। प्रदर्शन के दौरान सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज़ दबाना तानाशाही का संकेत है।
राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज करना न सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन है, बल्कि संविधान और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ भी खुला हमला है। उन्होंने कहा कि दलित छात्रों से संवाद पर रोक लगाना यह दर्शाता है कि सरकार शिक्षा और विचारों के विस्तार से डरती है। प्रदर्शनकारियों ने इस बात पर भी नाराज़गी जाहिर की कि बिहार में नौजवानों को नौकरी मांगने पर लाठी मिलती है, रोजगार नहीं। यह सत्ता की संवेदनहीनता और असंवेदनशील शासन शैली का स्पष्ट प्रमाण है। इस विरोध प्रदर्शन में बबलू भगत, सुड्डू यादव, अरुण यादव, जहांगीर आलम, शंकर सहनी, बनमनखी चेयरमैन शालीग्रामी ऋषिदेव, सुनील राय, रमेश पासवान (जानकीनगर चेयरमैन), गोपाल सिंह, अनिल बंधु, ई. सुनील उर्फ मुन्ना यादव, नूतन सिंह, सुशीला भारती, सोनी कुमारी, जयंती देवी, सुनील पासवान, एस.पी. यादव, करण यादव, विशाल यादव, जिम्मी आलम, शंकर कुमार, संगम यादव, रवि कुमार, राजा, अमित, राहुल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।