Ramadan Celebration Emphasizing Unity and Progress in Seemanchal नेकी के रास्ते पर चलने की इबादत है रमजान : संतोष कुशवाहा, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRamadan Celebration Emphasizing Unity and Progress in Seemanchal

नेकी के रास्ते पर चलने की इबादत है रमजान : संतोष कुशवाहा

फोटो:- इफ्तार पार्टी में रोजेदारों का खैर मखदम करते पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा एवं उनके सहयोगी। पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। रमज़ान साल का सबसे पाक म

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 27 March 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
नेकी के रास्ते पर चलने की इबादत है रमजान : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। रमज़ान साल का सबसे पाक महीना माना जाता है। यह इबादत, संयम और रहमत का महीना कहलाता है। रोजा केवल भूखे-प्यासे रहने की कवायद नहीं बल्कि आत्मा को शुद्ध करने और नेकी के रास्ते पर चलने की इबादत है। अल्लाह से दरख़ास्त है कि हम सबकी दुआएं कुबूल फरमाए और सीमांचल में अमन, मोहब्बत, तरक्की और भाईचारा की फिजां को बरकरार रखें। उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बुधवार को रामबाग स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित दावत-ए -इफ़्तार में शरीक होने आए रोजेदारों का स्वागत करते हुए कही। रोजेदारों को रमज़ान की बधाई देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य समाज मे सौहार्द और एकता को बढ़ावा देना है। सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर चलना हमारे नेता नीतीश जी की कार्यशैली रही है। यह हर किसी को पता है कि नीतीश जी के कार्यकाल में जितना अल्पसंख्यकों का सामाजिक और शैक्षणिक और आर्थिक विकास हुआ वह आजादी के बाद कभी नही हुआ था। कुछ लोग सीमांचल में अल्पसंख्यकों का रहनुमा बनने का ढोंग करते घूमते रहते हैं ,ऐसे बहुरूपियों से सावधान रहने की जरूरत है। वहीं, मौके पर मौजूद जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हसमत राही ने कहा कि जो शख्श रोजेदार को इफ्तार कराता है,अल्लाह तआला उस शख्श को रोज़ेदार के बराबर अता फरमाता है। इस मौके पर डॉ नौशाद ,डॉ शहनवाज रिजवी,जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल,हाफिजुर रहमान ,पूर्व विधायक सबा जफर, मुजफ्फर जमा ,डॉ तनवीर आलम ,डॉ निशात अफरोज, डॉ ख्वाजा नसीम अहमद ,डॉ मसीह, डॉ अखलाकुर रहमान, अविनाश सिंह,रमेश कुशवाहा,नौखेज आसीन, प्रो डॉ परवेज शाहीन,मो. गुलरेज ,मो. शकील, मो. कमाल,मो. ताल्हा,मंजूर बैग, मो. इरशाद उप प्रमुख ,राजू नायक ,मसीह मुखिया प्रतिनिधि ,प्राचार्य प्रो. डॉ. कमाल, जमशेद मुखिया बाकी, मो. आजाद मुखिया सालेपुर , सौरव झा,मो.मुर्तजा,मो नोमान आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।