Ruthless killing of newly married woman for dowry दहेज की खातिर नवविवाहिता की निर्मम हत्या, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsRuthless killing of newly married woman for dowry

दहेज की खातिर नवविवाहिता की निर्मम हत्या

केनगर। एक संवाददाता बीते मंगलवार की देर रात कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के काझा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 20 May 2021 05:04 AM
share Share
Follow Us on
दहेज की खातिर नवविवाहिता की निर्मम हत्या

केनगर। एक संवाददाता

बीते मंगलवार की देर रात कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के काझा पंचायत स्थित काझा कॉलोनी गांव में दहेज के कारण 21 वर्षीय नविवाहिता की लोहे के हथियार से कनपट्टी कुचल कर नृशंस हत्या कर दी। मृतका अशोक कुमार यादव की पुत्री आरती कुमारी थी जो पांच महीने से गर्भवती थी। मृतका के परिजनों का कहना है कि यह हत्या उसके पति ने यहां आकर कर दी और फरार हो गया। मृतका पति विकास यादव मधेपुरा जिले के कुमारखंड थानाक्षेत्र के खुर्दा करूवेली गांव का रहने वाला है। मृतका के पिता ने अपने दामाद सहित उसके बड़े भाई जयप्रकाश यादव और बहनोई मंटू यादव पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मृतका के परिजनों का कहना है कि आरती कुमारी की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी और वह दो महीने सुसराल में रही। इसके बाद उसे लेकर उसका पति दिल्ली चला गया। वह मृतका को मैके वालों से फोन पर बात भी करने नहीं देता था। अवसर पाकर आरती ने पिता को फोन कर अपनी परेशानी बतायी थी। दो माह पूर्व मृतका को उसका पति दिल्ली से अपने घर लेकर आया और वहीं से बीते 15 मई को काझा स्थित ससुराल पहुंचा। यहां आने के बाद ही उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया। बुधवार की सुबह परिजनों ने घर के पिछवाड़े आरती को मृत अवस्था में पाया। सूचना पर केनगर थानाध्यक्ष सदल बल पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया घटना के बाद मृतका के मैके में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। केनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध छापेमारी शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।