स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल आग से बचाव के प्रति किया जागरूक
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर अनुमंडल अग्नि शमन सेवा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल लोगों

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर अनुमंडल अग्नि शमन सेवा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल लोगों को अगलगी से बचाव को लेकर जागरूक किया। स्कूली बच्चों के साथ एसडीएफओ नेहा कुमारी, सहायक अग्नि शमन पदाधिकारी सहित अग्नि शमालय के पदाधिकारी एवं कर्मीगण मौजूद थे। एसडीएफओ ने इस दौरान बच्चों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों को अगलगी से बचाव के गुर सीखाए। उन्होंने खासकर गृहणियों को खाना बनाने के दौरान विशेष सतर्कता बरतने यथा चूल्हे के पास पानी की व्यवस्था, खाना बनाने के दौरान सूती वस्त्र पहनने, गैस सिलिंडर, पाइप एवं रेगुलेटर की बार- बार चेकिंग करने की अपील की। साथ ही किसानों को पोल के समक्ष पुआल एवं भूसे की ढेर लगाने से बचने की नसीहत दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।