सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की बढ़ी चौकसी, चल रही गहन जांच
पूर्णिया में जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और पीएम के दौरे के कारण सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस बस स्टैंड, रेलवे, होटलों और ढाबों में गहन जांच कर रही है। ट्रैफिक डीएसपी की अगुवाई में वाहनों की...

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले एवं पीएम के बिहार के दौरे का असर पूर्णिया में खूब दिख रहा है। पुलिस जगह-जगह गहन जांच चला रही है। मसलन बस स्टैण्डों एवं रेलवे के साथ-साथ होटलों एवं ढाबों में जांच की जा रही है। शहर में ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल के नेतृत्व में पुलिस जगह-जगह वाहनों की तलाशी ले रही है। बसों एवं अन्य यात्री वाहनों में राहगीरों की तलाशी ली गई। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि जम्मू में हुए आतंकी हमले एवं गुरूवार को मधुबनी जिला में पीएम के कार्यक्रम को लेकर पूर्णिया में खास चौकसी बरती जा रही है। हर थाने की पुलिस को अपने- अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने तथा संदिग्धों की तलाशी के निर्देश दिए गए हैं। खासकर अन्तर्जिला सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। दूसरे जिले एवं राज्यों से आने वाली पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बसों के साथ होटलों एवं रेस्टोरेंटों में आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। जिले के हर थाना क्षेत्र में वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है। अब तक कहीं से कोई आपत्तिजनक वस्तु या संदिग्ध गतिविधि करते व्यक्ति के पकड़े जाने की सूचना नहीं है। इधर रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ एवं जीआरपी की गतिविधि आम दिनों की अपेक्षा तेज रही। ट्रेनों तथा प्लेटफार्मों के अलावा रेलवे स्टेशनों के आसपास विशेष रूप से सुरक्षा कर्मी चौकस रहे। आरपीएफ के बनमनखी पोस्ट प्रभारी ने विजय शंकर ने कहा कि वे पीएम के कार्यक्रम को लेकर ड्यूटी पर आ गए हैं। परन्तु बनमनखी पोस्ट अन्तर्गत हर रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बरती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।