लैंड फॉर जॉब रूटीन मामला, मेरे यहां रेड में कुछ नहीं मिला था; राजद MLC सुनील सिंह का दावा
आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि लैंड फॉर जॉब रूटीन मामला है। उनके यहां जब छापेमारी हुई थी, तब जांच एजेंसी को कुछ नहीं मिला था। इस पर जानबूझकर हाय तौबा मचाई जा रही है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से जारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के बीच राजनीतिक पारा गर्मा गया है। अब आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने लैंड फॉर जॉब घोटाले को रूटीन मामला बताया है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि पूर्व में उनके ठिकानों पर हुई छापेमारी में सीबीआई को कुछ नहीं मिला था। बल्कि उनकी इज्जत को तार-तार किया गया था। बता दें कि मंगलवार को पटना स्थित ईडी दफ्तर में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव को इस केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया। लालू यादव भी बुधवार को ईडी के सामने पेश हो सकते हैं।
बिहार विधान परिषद परिसर में आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने मंगलवार को लालू परिवार से ईडी की पूछताछ पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी जान-बूझकर इस तरह की कार्रवाई कर रही है। यह रूटीन मामला है। इस पर बेवजह हाय तौबा मचाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे यहां जो छापेमारी हुई थी, उसमें कुछ नहीं मिला था। लेकिन मेरी इज्जत को खराब किया गया।
बता दें कि अगस्त 2022 में सुनील सिंह के पटना समेत बिहार के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। करीब 14-15 घंटे तक सीबीआई ने कई दस्तावेज और बैंक लॉकर तक खंगाले थे।
लैंड फॉर जॉब घोटाले में ईडी और सीबीआई दोनों ही अलग-अलग जांच कर रही है। सीबीआई आपराधिक पहलू, तो ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच में जुटी है। इस केस में लालू परिवार के सदस्य समेत दर्जनों आरोपी हैं। केस के मुताबिक लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए कई लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई थी, जिसके बदले लालू परिवार के करीबियों के नाम पर जमीनें लिखवाई गईं।