Sachin Pilot took over the steering Rajesh Ram on the front seat in patna what is the political message ड्राइवर को साइड कर सचिन पायलट ने संभाली स्टेयरिंग, फ्रंट सीट पर राजेश राम; किसको दिया मैसेज?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Sachin Pilot took over the steering Rajesh Ram on the front seat in patna what is the political message

ड्राइवर को साइड कर सचिन पायलट ने संभाली स्टेयरिंग, फ्रंट सीट पर राजेश राम; किसको दिया मैसेज?

पटना में कांग्रेस नेता सचिन पायलट का अलग अंदाज देखने को मिला। वो गाड़ी ड्राइव करते दिखे। उनके साथ आगे की सीट पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे। और वो गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 11 April 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
ड्राइवर को साइड कर सचिन पायलट ने संभाली स्टेयरिंग, फ्रंट सीट पर राजेश राम; किसको दिया मैसेज?

पटना में कांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल हुए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट का अलग ही अंदाज देखने को मिला। जब वो खुद ही ड्राइवर को साइड कर ड्राइविंग करते दिखे। इस दौरान बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश राम फ्रंट सीट पर बैठे दिखे। दरसअल आज कन्हैया कुमार की पद यात्रा का समापन था। उससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को सचिन पायलट ने संबोधित किया। इसके बाद होटल मौर्य की पार्किंग में सचिन पायलट ने गाड़ी के ड्राइवर को हटाकर खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गए। उनके ठीक बगल में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे दिखे।

माना जा रहा है कि सचिन पायलट ने ये मैसेज देने की कोशिश की है कि बिहार में कांग्रेस ड्राइविंग सीट पर रहेगी। किसी की पिछलग्गू बनकर नहीं घूमेगी। बल्कि फ्रंट से नेतृत्व से भी करेगी। पायलट का ये सियासी संदेश आरजेडी के लिए माना जा रहा है। क्योंकि महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर तेजस्वी पर कांग्रेस ने अभी तक भरोसा नहीं जताया है।

ये भी पढ़ें:2025 में तेजस्वी ही चेहरा, सचिन पायलट के बयान के बाद भी राजद टस से मस नहीं
ये भी पढ़ें:तेजस्वी पर नरम नहीं कांग्रेस, सचिन पायलट की दो टूक बात- बहुमत मिले तब CM चुनेंगे
ये भी पढ़ें:मोदी जी से समर्थन के बदले 10-20 लाख नौकरी मांग लेते; नीतीश पर बरसे सचिन पायलट

पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट ने कहा कि हमारा गठबंधन है, पहले चुनाव लड़ा जाएगा, महागठबंधन को बहुमत मिलेगा उसके बाद तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। अभी इस पर कुछ तय नहीं है। वहीं इस मामले पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव के नाम पर किसी को कोई कन्फ्यूजन नहीं है। राजद बिहार में बड़ी पार्टी है इसलिए ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी यादव ही बैठेंगे। तेजस्वी यादव बिहार की 14 करोड़ जनता की पसंद, भविष्य और उम्मीद हैं। फिलहाल महागठबंधन पर तेजस्वी के सीएम फेस की दावेदारी पर किचकिच जारी है।