ड्राइवर को साइड कर सचिन पायलट ने संभाली स्टेयरिंग, फ्रंट सीट पर राजेश राम; किसको दिया मैसेज?
पटना में कांग्रेस नेता सचिन पायलट का अलग अंदाज देखने को मिला। वो गाड़ी ड्राइव करते दिखे। उनके साथ आगे की सीट पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे। और वो गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

पटना में कांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में शामिल हुए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट का अलग ही अंदाज देखने को मिला। जब वो खुद ही ड्राइवर को साइड कर ड्राइविंग करते दिखे। इस दौरान बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश राम फ्रंट सीट पर बैठे दिखे। दरसअल आज कन्हैया कुमार की पद यात्रा का समापन था। उससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को सचिन पायलट ने संबोधित किया। इसके बाद होटल मौर्य की पार्किंग में सचिन पायलट ने गाड़ी के ड्राइवर को हटाकर खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गए। उनके ठीक बगल में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे दिखे।
माना जा रहा है कि सचिन पायलट ने ये मैसेज देने की कोशिश की है कि बिहार में कांग्रेस ड्राइविंग सीट पर रहेगी। किसी की पिछलग्गू बनकर नहीं घूमेगी। बल्कि फ्रंट से नेतृत्व से भी करेगी। पायलट का ये सियासी संदेश आरजेडी के लिए माना जा रहा है। क्योंकि महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर तेजस्वी पर कांग्रेस ने अभी तक भरोसा नहीं जताया है।
पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट ने कहा कि हमारा गठबंधन है, पहले चुनाव लड़ा जाएगा, महागठबंधन को बहुमत मिलेगा उसके बाद तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। अभी इस पर कुछ तय नहीं है। वहीं इस मामले पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव के नाम पर किसी को कोई कन्फ्यूजन नहीं है। राजद बिहार में बड़ी पार्टी है इसलिए ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी यादव ही बैठेंगे। तेजस्वी यादव बिहार की 14 करोड़ जनता की पसंद, भविष्य और उम्मीद हैं। फिलहाल महागठबंधन पर तेजस्वी के सीएम फेस की दावेदारी पर किचकिच जारी है।