Fire Accident in Mahishi Destroys Home and Wheat Crop आग लगने से एक घर जला, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsFire Accident in Mahishi Destroys Home and Wheat Crop

आग लगने से एक घर जला

महिषी थाना क्षेत्र के सिरवार पंचायत में एक थ्रेसर से निकली चिंगारी से ब्रम्हदेव सादा का घर जल गया। आग में घर का सारा सामान और गेहूं भी जलकर राख हो गए। पंचायत की मुखिया और अन्य लोगों ने प्रशासन से मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 24 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
आग लगने से एक घर जला

महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना क्षेत्र के सिरवार वीरवार पंचायत के वार्ड नम्बर 12 स्थित पौड़ाडीह में थ्रेसर से निकली चिंगारी से लगी आग से ब्रम्हदेव सादा का एक घर जलकर राख हो गया। इस घटना में घर में रखा सारा सामान सहित गेहूं भी जल गया। घटना की सूचना पर महिषी थाना से पहुंचे दमकल एवं ग्रामीण सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना पर पंचायत की मुखिया मोना देवी, पंसस गुंजन देवी, नीतीश कुमार, राजू सिंह सहित अन्य ने गहरी संवेदना व्यक्त करते अंचल प्रशासन से उचित सरकारी सहायता देने की मांग की है। इधर सीओ अनिल कुमार के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी कमलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की कार्रवाई में जुट गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।