प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में बड़े पैमाने पर हुई है गड़बड़ी : रितेश रंजन
सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में प्रधानमंत्री शहरी आवास

सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है लाभूकों को निर्धारित राशि से अधिक राशि खाते में भेज बिचौलिया रकम उठवा कर घोटाला कर लिया। उक्त बातें सहरसा में आयोजित दिशा की बैठक में सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने मामला उठाया।
रविवार को सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने रंगिनियां गांव स्थित आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता कर बताया कि नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुक के खाते में सरकार द्वारा तय राशि से ज्यादा राशि का भुगतान कराकर राशि बंदरबाट किया गया है। इसकी जाँच एवं संबंधित बैंक से इसकी सूची उपलब्ध कराई जाए। नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना को पारदर्शी बनाने के लिए आनलाईन की सुविधा की गईं, परंतु ऐसे लाभुक का ना तो स्वीकृति हो रहा, ना जिओ टैग हो रहा है। बल्कि चिन्हित लोगो से रूपया लेकर स्वीकृति एवं जिओ टैग किया जा रहा है। इनके साथ ही बताया कि सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड अंतर्गत कडुमर पंचायत के सरपंच चौक से धनपुरा पंचायत के आगर घाट तक प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत टेंडर होने के बावजुद भी सड़क का निर्माण नही किया गया है। पाँच-छः पंचायत की बड़ी आबादी को जोड़ने वाला यह मुख्य सड़क जर्जर स्थिति में हैं। इसके साथ ही आगर घाट से शहरबन्नी जानें वाले रास्ते में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण आवश्यक हैं जिससे एक बड़ी आबादी खगड़िया जिला से जुड़ जाएगी।
वहीं बैठक में सांसद प्रतिनिधि ने कडुमर पावर ग्रिड जो 2022 में पूर्ण हो चुका हैं, ये सिर्फ 33 केवी तार के कनेक्शन नहीं होने के कारण अनुपयोगी बना हुआ है, इसे जल्द चालू करवाया जाए जाने की मांग की गई। साथ ही महिषी प्रखण्ड अंतगर्त बहोरबा से बेल डॉवर तक प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क सड़क जो झारा एवं घोंघेपुर पंचायत की मुख्य सड़क हैं। 11 किमी की है यह सड़क 2016 मे टेंडर होने के बावजूद अभी तक बन नहीं पाया है।
बीते लोकसभा सभा चुनाव में यहाँ के लोगो ने मतदान का बहिष्कार किया था। इस सड़क को यथाशीघ्र बनाएं जाने की मांग की गई। वहीं सलखुआ प्रखण्ड अंतगर्त वार्ड 7 नेपाल रोड के समीप श्मसान घाट का स्थल चिन्हित हैं, ये जमीन बहुत गहरा है। इसमे मनरेगा योजना से मिट्टी भराई कार्य करवाया जाय।
सिमरी बख़्तियारपुर प्रखण्ड के काँठो पंचायत अंतर्गत चपराँव अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित किया जाय एवं भवन, चिकित्सा एवं आधुनिक सुविधा से सुसज्जित कराया जाए। इस केन्द्र पर बड़ी आबादी की निर्भरता हैं। इसे राजकीय औषधालय का दर्जा भी प्राप्त है परंतु अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया इस पर भी ध्यान आकर्षित किया गया। प्रेस वार्ता में कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।