बीएड डिग्री और बीएससी नर्सिंग कोर्स की हुई परीक्षा
सहरसा के एमएलटी कॉलेज इग्नू केंद्र में बीएड और बीएससी नर्सिंग के परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। इस बार सहरसा और पूर्णिया में परीक्षा केंद्र बनाया गया। पहले पाली में 145 परीक्षार्थियों ने भाग...

सहरसा। एम एल टी कॉलेज इग्नू केन्द्र में बीएड डिग्री कोर्स और बीएससी नर्सिंग कोर्स की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। इग्नू क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा निहाल अहमद बेग ने कहा इस बार सहरसा में एम एल टी कॉलेज और पूर्णियां में महिला कॉलेज पूर्णियां को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। सहरसा केन्द्र पर पहली पाली में 160 परीक्षार्थी में 145 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं दूसरी पाली में सहरसा में 19 परीक्षार्थी में परीक्षार्थी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि बीएड के लिए 02 साल और नर्सिंग कोर्स के लिए 03 साल का कोर्स होता है। उन्होंने बताया कि सहायक निदेशक डॉ दीपक गोस्वामी को महिला कॉलेज में पर्यवेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। परीक्षा संचालन में कोर्डिनेटर डॉ अरविन्द कुमार यादव, डॉ विवेक कुमार, डॉ सुमन कुमार, डॉ बलवीर झा, आशुतोष कुमार सिंह, पप्पू यादव, अतुल कुमार सिंह, अतुल पराशर सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।