शपथ के साथ केपिंग देकर किया सम्मानित
सिमरी बख्तियारपुर में मां कलमी इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग स्कूल में छात्राओं का शपथग्रहण एवं केपिंग समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान दर्जनों एनएनएम छात्राओं को सम्मानित किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम...

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नप क्षेत्र स्थित मां कलमी इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग स्कूल के छात्राओं को शनिवार को शपथग्रहण एवं केपिंग समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों एनएनएम के सफल छात्राओं को शपथ के केपिग देकर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मालूम हो कि इस कार्यक्रम का महत्व काफी अहम है। क्योंकि इस कार्यक्रम के बाद मौजूद एनएनएम छात्राओं को आज से चिकित्सा के क्षेत्र में नर्स कार्य करने के लिए शपथ दिलाया जाता है। इस दौरान मरीजों के साथ उनका व्यवहार, नर्सिंग कुशलता एवं सेवा भाव का बोध कराया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा. हरेंद्र आर्या, कलमी इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के डायरेक्टर ब्रह्मदेव यादव, चेयरपर्सन डेज़ी कुमारी, प्रिंसिपल मनोज यादव, अखिलेश कुमार, उपेंद्र यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इससे पूर्व नर्सिग आन्दोलन के जन्मदाता एवं सेवा की प्रतिमूर्ति फ्लोरेंस नाइटिंगेल के तेलीए चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। मौके पर अतिथि ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर के लिए स्वर्णिम अवसर है, कि नर्सिंग की छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। यहां नर्सिंग स्कूल खोलना सौभाग्य की बात है। सभी ने नर्सिंग छात्रा की उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। वही एएनएम स्कूल भवन में सफेद ड्रेस सर पर सफेद कैप एवं हाथों में मोमबत्ती लिए नर्सिंग की छात्राओं ने शपथ अतिथियों के समक्ष दिलाया। मौके पर डायरेक्टर ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि नर्सिंग इंस्टिट्यूट के अलावे यह संस्थान इंटर स्तरीय मां कलमी कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन से एक नई शैक्षणिक संस्थान स्थापित हो चुकी है। जिसका मान्यता मौलाना मजहरूल हक यूनिवर्सिटी ऑफ़ पटना से संबद्धता प्राप्त है। वही चेयरपर्सन डेजी कुमारी ने कही कि छात्रों के शैक्षणिक विकास के लिए लगातार संस्थान प्रयासरत है। नर्सिंग के अलावे भी कई कोर्स चलाए जा रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को इस संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।