पुपरी में जयंती पर गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी जुलूस
पुपरी में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जुलूस का शुभारंभ प्रखंड सह अंचल कार्यालय से हुआ, जिसमें स्थानीय नेताओं ने अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। समारोह में नगर सभापति, उप...

पुपरी। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पुपरी में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। इस जुलूस का शुभारंभ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से किया गया। सुकेश कुमार के नेतृत्व में जुलूस शहर के कई मार्गों से गुजरा। इससे पहले प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर समारोह का आयोजन किया गया। नगर के सभापति ब्रजेश जलान, उप सभापति जयप्रकाश, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार, अधिवक्ता महेंद्र पासवान, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष वली अहमद खान, नगर पार्षद श्याम राज, रामशंकर साह, रामस्नेही पांडेय समेत मुख्य वक्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डाला। उधर राजद नेता मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में भहमा गांव में समारोह का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।