26 lakh rupees fraud making deal to sell land dehradun reaching plot house was found देहरादून जमीन बेचने की डील कर 26 लाख रुपये हड़पे, देहरादून में प्लॉट पर पहुंचने पर मिला मकान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़26 lakh rupees fraud making deal to sell land dehradun reaching plot house was found

देहरादून जमीन बेचने की डील कर 26 लाख रुपये हड़पे, देहरादून में प्लॉट पर पहुंचने पर मिला मकान

  • प्लाट होने की पुष्टि संदीप के भाई कैलाश बेंजवाल ने भी की। उन्होंने जमीन खरीदने के लिए आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस से लोन लिया। बैंक ने प्लाट का सर्वे कर 18 लाख का लोन मंजूर किया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 10:13 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून जमीन बेचने की डील कर 26 लाख रुपये हड़पे, देहरादून में प्लॉट पर पहुंचने पर मिला मकान

जमीन बेचने की डील कर 26 लाख रुपये से अधिक हड़प लिए गए। देहरादून के रायपुर थाना पुलिस ने आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस रायपुर के कर्मचारियों और तीन लोगों पर केस दर्ज किया है।

संजय दत्त निवासी जलई सुरसाल, जिला रुद्रप्रयाग की शिकायत पर रायपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। पीड़ित संजय दत्त ने बताया कि उनके परिचित सुनील बेंजवाल ने अपने भतीजे संदीप बेंजवाल के नाम पर एक प्लॉट रुद्रलोक कॉलोनी, नेहरुग्राम में होने की जानकारी दी।

प्लाट होने की पुष्टि संदीप के भाई कैलाश बेंजवाल ने भी की। उन्होंने जमीन खरीदने के लिए आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस से लोन लिया। बैंक ने प्लाट का सर्वे कर 18 लाख का लोन मंजूर किया।

नौ अक्तूबर 2020 को प्लाट की रजिस्ट्री संजय दत्त के नाम हुई। कुल भुगतान 26 लाख 13 हजार रुपये जमीन की एवज में पीड़ित से गए। कुछ समय बाद जब पीड़ित प्लॉट पर पहुंचे तो वहां एक अन्य व्यक्ति का मकान बना मिला।

रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि शिकायत पर संदीप, सुनील और कैलाश निवासी रुद्रप्रयाग और आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस कार्यालय रायपुर को आरोपी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।