पानी में भी काम करेगा यह रग्ड Samsung फोन, गिरने पर टूटेगा भी नहीं, इतनी है कीमत samsung galaxy xcover7 pro rugged phone launched check price and features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy xcover7 pro rugged phone launched check price and features

पानी में भी काम करेगा यह रग्ड Samsung फोन, गिरने पर टूटेगा भी नहीं, इतनी है कीमत

Samsung Galaxy XCover7 Pro: सैमसंग ने आखिरकार अपने नए रग्ड स्मार्टफोन गैलेक्सी XCover7 Pro को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। जैसा कि यह नाम से समझ आता है, यह एक रग्ड फोन है और इसे कठीन परिस्थितियों में इस्तेमाल करने के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
पानी में भी काम करेगा यह रग्ड Samsung फोन, गिरने पर टूटेगा भी नहीं, इतनी है कीमत

Samsung Galaxy XCover7 Pro: सैमसंग ने आखिरकार अपने नए रग्ड स्मार्टफोन गैलेक्सी XCover7 Pro को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है। जैसा कि यह नाम से समझ आता है, यह एक रग्ड फोन है और इसे कठीन परिस्थितियों में इस्तेमाल करने के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है। इसपर धूल, मिट्टी, पानी सब बेअसर है। इसकी बॉडी इतनी मजबूत है कि अगर यह अचानक गिर भी जाए, तो भी यह आसानी से टूटेगा नहीं। नए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन के साथ 6.6-इंच का फुल एचडी प्लस 120 हर्ट्ज एलसीडी डिस्प्ले है। फोन पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है।

samsung galaxy xcover7 pro rugged phone

पानी बेअसर, गिरने पर भी नहीं टूटेगा

धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इस फोन को IP68 रेटिंग दी गई है और ड्यूरेबिलिटी के लिए यह फोन MIL-STD-810H6 सर्टिफाइड है, जो गिरने, अत्यधिक तापमान में रहने और कंपन को सहने की शक्ति देता है। इसमें एंटी-फीडबैक नॉइज रिडक्शन है, जो एक ही चैनल को शेयर करने वाले कई डिवाइस के नजदीक होने पर होने वाली डिस्टर्बिंग साउंड को कम करता है। दमदार साउंड के लिए फोन में स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं। फोन 4350mAh की रिप्लेसेबल बैटरी के साथ आता है और इसमें USB चार्जिंग के अलावा POGO चार्जिंग इंटरफेस भी है।

Samsung Galaxy S25 Ultra 5G खरीदने के लिए क्लिक करें

फोन में बड़ा डिस्प्ले और हैवी रैम

फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले वेट टच, ग्लॉव्स मोड सपोर्ट के साथ आता है, यानी गीले हाथों से या दस्ताने पहन कर भी फोन को आसानी से चलाया जा सकता है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। कंपनी का कहना है कि माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड सैमसंग वनयूआई 7 पर चलता है।

फ्रंट और रियर कैमरा दोनों पावरफुल

फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। फोन का वजन 240 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए, फोन में 5G, डुअल 4G, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।

कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy XCover7 Pro की कीमत यूरोप में 609 यूरो (यूएसडी 689 / 59,290 रुपये लगभग) है और यह 28 अप्रैल, 2025 से चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में खरीदने उपलब्ध होगा। यह 8 मई, 2025 से अमेरिका में उपलब्ध होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।