गोरखनाथ में सीवर लाइन को 18 माह से अनुमति का इंतजार
Gorakhpur News - गोरखपुर-सोनौली एनएच पर सीवर लाइन डालने की परियोजना 18 महीने से रुकी हुई है। यह योजना 561.34 करोड़ रुपये की है और गोरखनाथ मन्दिर से रामनगर फ्लाईओवर तक सीवर लाइन डालने की प्रक्रिया में है। एनएच और लोक...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर-सोनौली एनएच पर और गोरखनाथ मन्दिर से रामनगर फ्लाईओवर तक सीवर लाइन डालने के लिए उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय को 18 माह से लोक निर्माण विभाग और एनएच से अनुमति का इंतजार है। इस कारण 14 नवंबर 2022 से चल रही 561.34 करोड़ रुपये की इस परियोजना का काम अटका हुआ है।
सीवरेज योजना जोन सी पार्ट-2 परियोजना के तहत नगर निगम के 21 वार्डों में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। योजना में गोरखपुर-सोनौली एनएच पर 6121 मीटर लम्बाई में और गोरखनाथ मन्दिर से रामनगर फ्लाईओवर तक 1700 मीटर लंबाई में ट्रेन्चलेस विधि से सीवर लाइन डाली जानी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय ने अक्तूबर 2023 में एनएच और लोक निर्माण विभाग में अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए लिखित अनुरोध किया था। कई बार रिमाइंडर देने के अलावा उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय के जिम्मेदारों ने दोनों के विभागों के अधिकारियों से लखनऊ जाकर मुलाकात भी की लेकिन तकरीबन 18 माह बाद भी एनओसी का इंतजार है। एनओसी प्राप्त न हो पाने के कारण ट्रंक सीवर लाइन का कार्य कार्यदायी संस्था प्रारम्भ नहीं कर पा रही है।
परियोजना से ये वार्ड होंगे लाभांवित
जंगल बेनीमाधव, लच्छीपुर, जटेपुर उत्तरी, उर्वरक नगर, लोहिया नगर, नकहा, अंधियारी बाग, रामजानकी नगर, दिग्विजयनगर (जनप्रिय विहार), हनुमंत नगर (हुमायूंपुर उत्तरी), सूर्यकुण्डधाम नगर, कल्याणपुर, डॉ राजेन्द्र प्रसाद नगर, संत झूलेलालनगर (चकसा हुसैन), विकास नगर और पुराना गोरखपुर।
हीलाहवाली
अक्तूबर 2023 से एनएच और लोक निर्माण विभाग से अनुमति का इंतजार
करीब डेढ़ साल पहले दोनों विभागों को लिखा गया पत्र पर जवाब नहीं आया
नंबर गेम
06 किमी लंबाई में गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर पड़नी है सीवर लाइन
1700 मीटर में गोरखनाथ मन्दिर से रामनगर फ्लाईओवर तक डाली जानी है सीवर लाइन
बारिश का सीजन शुरू होने के पहले हमारी कोशिश ज्यादा तेजी से काम कराने की है। एनएच और लोक निर्माण विभाग से ट्रंच लाइन डालने की अनुमति हासिल करने की कोशिश जारी है। हमारी कोशिश है कि निर्धारित अवधि में परियोजना पूरी कर ली जाए।
-पंकज कुमार, अधिशासी अभियंता, उप्र जल निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।