Drunken Son Assaults Mother and Daughters in Sant Kabir Nagar शराबी युवक ने अपनी वृद्ध मां और दो मासूम बेटियों को मारपीट कर घर से खदेड़ा, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDrunken Son Assaults Mother and Daughters in Sant Kabir Nagar

शराबी युवक ने अपनी वृद्ध मां और दो मासूम बेटियों को मारपीट कर घर से खदेड़ा

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के भण्डा गांव निवासी एक

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 15 April 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on
शराबी युवक ने अपनी वृद्ध मां और दो मासूम बेटियों को मारपीट कर घर से खदेड़ा

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के भण्डा गांव निवासी एक शराबी युवक ने पहले अपनी वृद्ध मां और दो मासूम बेटियों को नशे में धुत होकर एक कमरे में बन्द कर बुरी तरह से मारा-पीटा। उसके बाद मां और दोनों मासूम बेटियों को घर से खदेड़ दिया। घटना को लेकर घायल वृद्ध मां की तहरीर पर पुलिस ने उसके शराबी बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हैंसर बाजार में भर्ती कराया है।

घटना के संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के भण्डा गांव निवासी वृद्ध महिला प्रेमा देवी पत्नी स्व. नन्दलाल ने बताया कि उसके पति की चार वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। उसका बेटा मनोज शराबी किस्म का युवक है और दिन-रात शराब के नशे में धुत रहता है जिसकी वजह से उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर फरार हो गई है। वह खुद वृद्धावस्था होने के बावजूद बेटे की 9 वर्षीय व 7 वर्षीय दो मासूम बेटियों की देखभाल करती है। बेटा मनोज नशे में धुत होकर उसे और अपनी दोनों मासूम बेटियों के लिए पैसे के लिए हमेशा मारता-पीटता है। साथ ही सारी पैतृक संपत्ति अपने नाम करने के लिए उसके ऊपर रोज दबाव बना रहा है। संपत्ति नाम न करने पर बेटा उसे जान से मार देने की धमकी भी दे रहा है। अपनी दोनों बेटियों को स्कूल नहीं जाने देता है। साथ ही बेटियों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उन्हें हमेशा मारता-पीटता है। 112 नम्बर फोन करने पर पुलिस आती है और उसे समझा कर चली जाती है। पुलिस के जाते ही वह फिर वही हरकत शुरू कर देता है। पुलिस के जाने के बाद सोमवार को बेटे ने नशे में धुत होकर उसे और अपनी दोनों बेटियों को कमरे में बन्द कर बुरी तरह मारा-पीटा और उसे घर से खदेड़ दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शराबी मनोज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि जल्द ही हमलावर शराबी युवक को गिरफ्त में लेकर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।