दुर्घटना में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के महुली-नाथनगर मार्ग पर ग्राम डंड़वा मोहल्ले के निकट

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के महुली-नाथनगर मार्ग पर ग्राम डंड़वा मोहल्ले के निकट सोमवार की देर शाम बाइक और साइकिल में सीधी टक्कर में घायल हुए बाइक सवार की जिला अस्पताल में मौत हो गई। घायल छात्र का सीएचसी पर इलाज किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद साईकिल सवार छात्र बाइक में फंसकर कुछ दूर तक घिसटता रहा। सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर बाइक चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।
महुली कस्बा के डंड़वा मोहल्ला निवासी शुभम कुमार (15) पुत्र सुनील कुमार सोमवार की शाम को साईकिल से महुली स्थित एक कोचिंग सेंटर गया हुआ था। वह वापस घर लौट रहा था। मोहल्ले में घर के सामने पहुंचा था। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से सीधे भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान बाइक में साइकिल फंस जाने से कुछ दूर तक वह घिसटता रहा। बाइक सवार खुर्शेद पुत्र शब्बीर निवासी छितही और साइकिल सवार छात्र शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर आई 108 एम्बुलेंस बाइक सवार खुर्शेद को लेकर सीएचसी नाथनगर पहुंचे। दूसरे घायल साइकिल चालक शुभम को लोग निजी वाहन से लेकर अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने पर खुर्शेद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान खुर्शेद की मौत हो गई। दूसरे घायल शुभम का सीएचसी पर उपचार किया गया। खुर्शेद के मौत की सूचना मिलने पर महुली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।