One-Day Workshop on Family Planning Program Enhancement Held at PTHC Patarghat परिवार नियोजन के प्रति करें जागरूक, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsOne-Day Workshop on Family Planning Program Enhancement Held at PTHC Patarghat

परिवार नियोजन के प्रति करें जागरूक

पतरघट के पीएचसी में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एएनएम, जीएनएम, परिवार नियोजन परामर्शदाता और सीएचओ को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 12 March 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
परिवार नियोजन के प्रति करें जागरूक

पतरघट, एक संवाददाता। पीएचसी पतरघट में मंगलवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। पीएसआई इंडिया और जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में पीएचसी के एएनएम, जीएनएम, परिवार नियोजन परामर्शदाता एवं सीएचओ को जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बबिता कुमारी ने कहा कि उन्मुखीकरण का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन से संबंधित सभी सामग्रियों के बारे में अस्पताल में आए सभी योग्य दंपतियों को जागरूक करना एवं अस्थाई व स्थाई गर्भ निरोधक साधन उपलब्ध कराना है। साथ ही प्रतिभागियों को परिवार नियोजन से संबंधित तकनीकी जानकारी देते हुए कहा कि परिवार नियोजन का मतलब सिर्फ बंध्याकरण ही नहीं है बल्कि अनचाहे गर्भ धारण की जगह मन चाहे गर्भ धारण को प्रोत्साहित करना है। परिवार नियोजन का अर्थ है कि सभी योग्य दंपति खुद तय करे कि उन्हें पहला या दूसरा बच्चा कब हो एवं पहले बच्चे से दूसरे बच्चे में अंतराल कितने समय का हो। पीएसआई इंडिया के जिला प्रबंधक मासूम इकबाल और असिस्टेंट मैनेजर प्रफुल्ल कुमार शर्मा के द्वारा परिवार नियोजन के सभी साधनों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मखदूम अशरफ ने सभी एएनएम और सीएचओ से लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का अनुरोध किया। मौके पर परिवार नियोजन परामर्शदाता सहित उपस्वास्थ केंद्रों का एएनएम एवं सीएचओ मौजूद थें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।