13-14 को कई घंटे बिजली रहेगी गुल
सहरसा में 13 अप्रैल को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक नया बाजार फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 14 अप्रैल को भी सहरसा ओल्ड पी एस एस में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। इससे कई क्षेत्र...

सहरसा। 33 केवी नया बाजार फीडर में प्री समर मेनटेंनेह कार्य के कारण 13 अप्रैल को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक नया बाजार पी एस एस से होने वाले आपूर्ति बाधित रहेगी। जिससे नया बाजार, न्यू कालोनी, कहरा कुटी, नरियार, रामफल चौक, गांधीपथ सदर अस्पताल सहित अन्य क्षैत्र में वद्यिुत से प्रभावित रहेगा। वहीं 33 केवी सहरसा ओल्ड पी एस एस में भी मेनटेंनेस को लेकर 14 अप्रैल की सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ओल्ड पी एस एस से होने वाले आपूर्ति बाधित रहेगी । जिससे हकपाड़ा, शिवपुरी, सिमराहा, कोशी प्रोजेक्ट, गौतम नगर, गंगजला चौक, रमेश झा रोड, पूरब बाजार, पंचवटी, प्रशांत रोड, कायस्थ टोला विधापति नगर, भगवान् लल गोलासहित अन्य क्षेत्र में बिजली टी रहेगी। इधरकलेक्टर फीडर तहत 13 एवं 14 अप्रैल की 10 से 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।