Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsWoman Files Complaint Against Neighbors for Assault and Theft in Saharsa
मारपीट व लूटपाट की रिपोर्ट
सहरसा के नवहट्टा थाना क्षेत्र की निवासी निर्मला देवी ने भाई के पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट और लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई है। घटना तब हुई जब वह अपने मायके गई थी और पड़ोसियों ने मिलकर उन पर हमला किया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 24 April 2025 05:01 AM

सहरसा, नवहट्टा थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी निर्मला देवी ने सदर थाना में भाई के पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि वह बीते दिनों अपने मायके सदर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर वार्ड 12 निवासी कमल किशोर यादव के घर पहुंची थे। यहां भाभी घर के पीछे लगी गेहूं की पकी फसल काटने गई थी। इस दौरान पड़ोसी सुभाष यादव, ब्रजेश यादव, प्रदीप यादव, ललन यादव सहित अन्य मारपीट व लूटपाट किया ।पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।