ताजपुर में आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत
ताजपुर में आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायतें बढ़ रही हैं। लाभुकों ने आवास सहायक पर नजराना मांगने का आरोप लगाया है। रामनाथ कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। भाकपा माले नेता ने...

ताजपुर। ताजपुर में आवास योजना में एकबार फिर गड़बड़ी की शिकायत आम होने लगी है। कई पंचायत में लाभुकों ने इसकी शिकायत करते हुए आवास सहायक पर नजराना मांगने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि यहां बिना नजराना के कोई काम ही नहीं होता है। इस मामले में बासो कुबौली गांव के रामनाथ कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पहली किस्त की राशि 40 हजार रूपए भुगतान के एवज में आवास सहायक पर सात हजार रूपए नाजायज राशि मांगे जाने और नहीं देने पर दूसरी किस्त का भुगतान रोकबा देने की चेतावनी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भाकपा माले सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस मामले में पूर्व में दो आवास सहायकों पर कारवाई के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में घूसखोरी चरम पर है। आरोप लगाते हुए कहा कि सूची बनाने से लेकर पहली, दूसरी एवं तीसरी किस्त की राशि भुगतान में लाभुकों से अलग-अलग वसूली की जाती है। साथ ही भुगतान बंद करा देने के नाम पर लाभुकों को चुप रहने की नसीहत दी जाती है। भाकपा माले नेता ने विभिन्न पंचायतों में आवास सहायकों, दलालों द्वारा वसूली की गहनता से जांच करने, वसूली के आरोपियों पर कारवाई करने अन्यथा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की चेतावनी दी है। इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ गौरव कुमार ने कहा कि उन्हें इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मिलने पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।