विपक्ष कमजोर रहेगा तो सरकारें तानाशाही करेंगी: टिकैत
Prayagraj News - प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने फतेहपुर में हुई तीन हत्याओं के बाद परिवारों से मिलने के दौरान कहा कि विपक्ष की कमजोरी के कारण सरकारें तानाशाही कर रही हैं।...
प्रयागराज। पांच दिन पहले फतेहपुर में हुए तीन हत्या होने के बाद उनके परिजनों से मिलने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत कुछ देर के लिए प्रयागराज में रुके। उन्होंने कहा कि केंद्र हो या उप्र, बिहार व पश्चिम बंगाल जहां भी विपक्ष कमजोर रहेगा। वहां पर सरकारें तानाशाही करेंगी। विपक्षी दल जहां भी है वे सरकारों की कमियों के खिलाफ आंदोलन मजबूती से नहीं कर पा रहा है। कानून व्यवस्था मजबूत करके किसी जघन्य अपराध में दोषियों को कड़ी सजी दिया जाना चाहिए। इस मौके पर यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।