Fire at Chicken Farm in Jitwarpur Kummira Hundreds of Chicks Burnt जितवारपुर कुम्मिरा में मुर्गा फार्म में लगी आग,दो सौ से अधिक मुर्गी जले, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFire at Chicken Farm in Jitwarpur Kummira Hundreds of Chicks Burnt

जितवारपुर कुम्मिरा में मुर्गा फार्म में लगी आग,दो सौ से अधिक मुर्गी जले

सरायरंजन के जितवारपुर कुम्मिरा पंचायत में एक मुर्गी फार्म में आग लग गई। आग लगने से करीब 200 से 250 चूजे जल गए और फार्म का सामान भी नष्ट हो गया। फार्म संचालक मो. अब्बास का कहना है कि यह आग जानबूझकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 15 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
जितवारपुर कुम्मिरा में मुर्गा फार्म में लगी आग,दो सौ से अधिक मुर्गी जले

सरायरंजन। सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्मिरा पंचायत के वार्ड 10 में सोमवार की देर रात एक मुर्गी फार्म में आग लग गयी। इससे फार्म में पल रहे करीब दो सौ से ढाई सौ चूजा जल गये। वहीं फार्म में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। आग की लपेट कुछ लोगों ने देखा तो दर्जनों ग्रामीण ने मिलजुलकर काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जबतक आग पर काबू पाया गया तब-तब फार्म में सभी कुछ जलकर राख हो गया था। फार्म के संचालक मो. अब्बास ने बताया की रात के करीब तीन बजे में एक पड़ोसी ने मुझे जगाया और बोला की आपके मुर्गी फार्म में आग लग गया है। इस फार्म में करीब ढाई सौ चूजा पाला जा रहा था। उसने कहा कि किसी ने जानबूझ कर फार्म में आग लगा दिया है। इस अगलगी में करीब दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना पर कर्मचारी ने पहुंचकर रिपोर्ट लेने में जुट गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।