नए विद्यालय में संविलय का हुआ विरोध
पूसा के महमदपुर देवपार पंचायत में स्थानीय ग्रामीणों ने कक्षा 06-08 के बच्चों के पीएमश्री बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संविलय पर आपत्ति जताई है। मुखिया नवीन कुमार राय ने डीएम और डीईओ को पत्र...

पूसा। प्रखंड के महमदपुर देवपार पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, पूसा बाजार के कक्षा 06-08 के बच्चों का पीएमश्री बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पूसा में संविलय किए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आपत्ति जताई है। इस संदर्भ में ग्रामीणों की ओर से स्थानीय मुखिया नवीन कुमार राय ने डीएम और डीईओ को पत्र प्रेषित किया है। जिसमें मुखिया ने कहा है कि मध्य विद्यालय, पूसा बाजार इस क्षेत्र का एक मात्र मध्य विद्यालय है और इसका पोषक क्षेत्र बहुत बड़ा है। यहां अनुसूजित जाति, जन जाति, पिछड़ा और अल्पसंख्यक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इस विद्यालय से नए विद्यालय की दूरी करीब तीन किलोमीटर है। मुख्य मार्ग होने के कारण रास्ते में काफी वाहन लगातार चलते रहते है।
ऐसे में सड़क दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। सड़कों से बच्चों को स्कूल भेजने में हमेशा डर बना रहेगा। इसके कारण अविभावक बच्चों को नए स्कूल में भेजने से हमेशा कतरा रहे है। इधर नए विद्यालय के करीब 500 मीटर की दूरी पर बुनियादी अभ्यासशाला, पूसा अवस्थित है। जहां के बच्चे आसानी से नए विद्यालय में जा सकते है। ऐसे में मध्य विद्यालय, पूसा बाजार के बच्चे को इतनी दूर भेजना दुर्भाग्यपूर्ण प्रतीत होता है। मुखिया ने इस आदेश को दुबारा देखने और बच्चों के हित में पूसा बाजार के बच्चों के हित में निर्णय लेने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।