Mobile Shop Robbery in Sarairanjan Thieves Steal Millions Worth of Goods दुस्साहस: दुकान से सात लाख के मोबाइल की चोरी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMobile Shop Robbery in Sarairanjan Thieves Steal Millions Worth of Goods

दुस्साहस: दुकान से सात लाख के मोबाइल की चोरी

सरायरंजन बाजार में एक मोबाइल दुकान से चोरों ने लाखों रुपये का मोबाइल और पार्ट्स चुरा लिए। दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने 6 से 7 लाख रुपये की चोरी की। दुकानदार अनुज कुमार को सूचना मिलने पर जब वह दुकान...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 20 March 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
दुस्साहस: दुकान से सात लाख के मोबाइल की चोरी

सरायरंजन। सरायरंजन बाजार में एक मोबाइल दुकान से मंगलवार की देर रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये का मोबाइल व मोबाइल के पार्ट की चोरी कर ली। बुधवार को बाजार के लोग टहलने के लिए निकले तो देखा कि बाजार के हाई स्कूल रोड स्थित ग्रामीण बैंक के निकट कमला रानी मोबाइल दुकान का शटर टूटा हुआ था। लोगों ने दुकानदार अनुज कुमार को फोन के माध्यम से इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पीड़ित दुकानदार अनुज कुमार अपने दुकान पर पहुंचे, उन्होंने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। उन्होंने दुकान खोलकर देखा तो दुकान में रखे मोबाइल एवं मोबाइल का सभी प्रकार का समान गायब था। दुकानदार ने बताया कि लगभग 6 से 7 लाख रुपये की चोरी कर ली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। सरायरंजन थाना अध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल दुकान में चोरी हुई है, लेकिन कितने रुपये का सामान की चोरी हुई है,आवेदन मिलने के बाद ही पता चल पाएगा। चोरी की घटना की जांच की जा रही है। आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।