आतंक पर प्रहार से जिले में जश्न, बांटीं मिठाइयां
समस्तीपुर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर लोगों में खुशी की लहर दौड़ी। जब सुबह लोगों को पाकिस्तान में कार्रवाई की जानकारी मिली, तो उन्होंने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर जश्न मनाया। भारतीय सेना के इस...

समस्तीपुर, हिटी। जिले में ऑपरेशन सिंदूर ने लोगों को गर्व से भर दिया। बुधवार सुबह जब लोगों की नींद खुली तो उन्हें पाकिस्तान में कार्रवाई की खबर मिली। इसके बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लोगों में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी व्याप्त था। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर एक्शन को लेकर लोगों ने पटाखे फोड़कर अपने खुशी का इजहार किया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्साह प्रदर्शित किया। इस दौरान हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय देशभक्ति गानों लोग झूमते दिखाई दिए। सुबह-सुबह ऑपरेशन सिंदूर एक्शन की खबर मिलते ही लोग सड़कों पर निकल आए।
वंदे मातरम के नारों के साथ लोगों ने पैदल मार्च निकाला। जिले में कई स्थानों से इस प्रकार के विजय जुलूस निकाला गया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आम पर्यटकों को जिस प्रकार से आतंकवादियों ने निशाना बनाया था, उसके बाद से देश भर में गम और गुस्सा था। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से कार्रवाई की मांग चल रही थी। आतंकवाद के खिलाफ लगातार 15 दिनों से प्रदर्शन चल रहे थे। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरूद्ध यह प्रहार न केवल दुश्मनों को करारा संदेश है बल्कि यह दर्शाता है कि हमारी सरकार और सेना हर संकट का डटकर सामना करने में सक्षम है। शाहपुर पटोरी में भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाते हुए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया। भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई इस कार्रवाई के बाद पटोरी एवं आसपास के क्षेत्र में बुधवार को जश्न का माहौल रहा। अहले सुबह जब कुछ लोगों की नींद खुली तो सोशल मीडिया और टीवी चैनलों के द्वारा उन्हें भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई इस कार्रवाई की जानकारी मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।