Peace Committee Meeting in Rosda for Eid and Ram Navami शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं त्योहार, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsPeace Committee Meeting in Rosda for Eid and Ram Navami

शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं त्योहार

रोसड़ा में ईद और रामनवमी के दौरान शांति बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अंचलाधिकारी बंदना कुमारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ईद पर्व पर सामाजिक सौहार्द और पुलिस बल की तैनाती...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 29 March 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं त्योहार

रोसड़ा। आगामी ईद व रामनवमी के दौरान शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शुक्रवार को रोसड़ा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी बंदना कुमारी ने की। बैठक में मुख्य रूप से ईद पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द कायम रखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस क्रम में थाना क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों में पुलिस बल की तैनाती, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, एक - दूसरे की भावनाओं का कद्र करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने कहा कि ईद पर्व के दौरान आपसी भाईचारा कायम रखने के अलावे शरारती तत्वों पर नजर रखने तथा किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना अविलंब प्रशासन को देने अपील की। बैठक में इंस्पेक्टर मनोज कुमार, इंस्पेक्टर महेन्द्र राम के अलावे प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रवीण कुमार, सलमान सिद्दिकी, श्यामबाबू सिंह, अनिश राज आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।