Samastipur District Files 1172 Loan Recovery Cases Against Defaulters बैंक के 1172 बकाएदारों पर केस हुआ दायर, छह करोड़ रुपये बाकी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSamastipur District Files 1172 Loan Recovery Cases Against Defaulters

बैंक के 1172 बकाएदारों पर केस हुआ दायर, छह करोड़ रुपये बाकी

समस्तीपुर जिले में 1172 पुराने ऋणियों पर बकाया ऋण की वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस दायर किए गए हैं। इन पर कुल छह करोड़ से अधिक का बकाया है। समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक ने बताया कि बकायेदारों के समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 4 April 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
बैंक  के 1172 बकाएदारों पर केस हुआ दायर, छह करोड़ रुपये बाकी

समस्तीपुर। जिलेभर में 1172 पुराने ऋणियों पर बकाया ऋण की वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस दायर किए गए हैं। जिले के संबंधित कॉपरेटिव बैंक शाखाओं की ओर से सर्टिफिकेट केस दायर कराए गए हैं। सभी बीसीओ द्वारा अलग अलग जिला नीलाम पत्र कार्यालय में सर्टिफिकेट केस दायर किए गए हैं। इन ऋणियों पर कोपरेटिव बैंकों का छह करोड़ से अधिक का बकाया चला आ रहा है, जिसकी वसूली के लिए बार बार उन्हें नोटिस देने के बाद भी ये बकाए ऋण का भुगतान नहीं कर रहे थे। समस्तीपुर जिला केंद्रीय सहकारिता बैंक प्रधान कार्यालय समस्तीपुर के एमडी बाबू राजा ने बताया कि बैंक पर इन बकायेदारों द्वारा बकाए ऋण का भुगतान समय पर नहीं किए जाने की वजह से बैंक 9 करोड़ 17 लाख रुपए एनपीए झेल रहा है। कुल 1172 सर्टिफिकेट केसों में समस्तीपुर बैंक शाखा से 580 ऋणियों पर, दौलतपुर शाखा से 109 ऋणियों पर, दलसिंहसराय शाखा से 27 ऋणियों पर, ताजपुर शाखा से 154, कल्याणपुर शाखा से 222, पटोरी शाखा से 27 और सिंघिया शाखा से 54 ऋणियों पर सर्टिफिकेट केस दायर कराए गए हैं।

इन ऋणियों में समस्तीपुर निस। निबंधन महानिरीक्षक, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में पूर्व में किए जा रहे चन्हिति मौजों के अतिरक्ति अन्य मौजों जहां दस्तावेजों की संख्या अत्यधिक निबंधित एवं राजस्व की क्षति हो रही है, से संबंधित मौजों को भी चन्हिति कर स्थल जांच किया जाना है। उक्त दिए गए निदेश के आलोक में समस्तीपुर निबंधन कार्यालय के क्षेत्राधिकार अंतर्गत पड़ने वाले पूर्व से नर्धिारित मौजों के अतिरक्ति नम्नि नए मौजों का स्थल जांच अनिवार्य रूप से किया जाना है। जिसका नाम ये है - सरायरंजन अंचल में मानिकपुर, अख्तियारपुर खजुरी एवं खालीसपुर मौजा, समस्तीपुर अंचल में केवस निजामत, केवस जागीर, पोखरेरा एवं रामकृषण नगर मौजा, पूसा अंचल में दिघरा एवं चंदौली मौजा, मोरवा अंचल में हुसैनीपुर, धर्मपुर वान्दे एवं हलई मौजा, ताजपुर अंचल में बाघी मौजा।

लक्ष्य का 97 फीसदी किया राजस्व वसूली

समस्तीपुर निस। वाणज्यि कर विभाग, समस्तीपुर अंचल, समस्तीपुर ने वत्तिीय वर्ष 2024-25 में नर्धिारित लक्ष्य 28,805.36 लाख के विरुद्ध 27.912.77 लाख रुपए की वसूली की है। यह वसूली नर्धिारित लक्ष्य का लगभग 97 प्रतिशत है। माह फरवरी, 2025 में नर्धिारित लक्ष्य 50 25.39 करोड़ के विरूद्ध 29.07 करोड़ रूपए की वसूली की गई है, जो नर्धिारित लक्ष्य से 3.68 करोड़ अधिक वसूली है। लगभग 14.34 प्रतिशत अधिक वसूली है। पिछले वत्तिीय वर्ष में 23.054.82 लाख रुपए वसूले गए थे। जबकि 2024-25 में 27,912.77 लाख रुपए वसूले गए जो पिछले वत्तिीय वर्ष की तुलना में 4,857.95 लाख की अधिक वसूली हुई। यह वसूली लगभग 17.40 प्रतिशत अधिक है। नर्धिारित लक्ष्य को प्राप्त करने का नेतृत्व राज्य कर संयुक्त आयुक्त कृष्णा मोहन सिंह ने किया। साथ में विवेक कुमार गुप्ता, राज्य कर उपायुक्त, अमित कुमार, राज्य कर उपायुक्त, सरिता कुमारी, राज्य कर सहायक आयुक्त, दव्यि प्रकाश, राज्य कर सहायक आयुक्त मसरूर अख्तर, राज्य कर सहायक आयुक्त के साथ-साथ कार्यालय के सभी कर्मी का सहयोग मिला है। नर्धिारित लक्ष्य को प्राप्त करने में समस्तीपुर के सभी व्यवसायी, वकील, लेखापाल, कर सलाहकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।