चोरी के रुपये संग 3 महिलाएं धराईं
हसनपुर जीआरपी टीम ने एक महिला यात्री की शिकायत पर रोसड़ा स्टेशन से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। महिलाओं ने ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का पर्स चोरी किया था, जिसमें सात हजार रुपये और समस्तीपुर का रेल...

हसनपुर। हसनपुर जीआरपी टीम ने एक महिला यात्री के शिकायत पर रोसड़ा स्टेशन से तीन महिलाओं को चोरी के सात हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष राजेश पासवान ने बताया कि हसनपुर बाजार की संजीता खातून समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन पकड़ने स्टेशन आई। ट्रेन में चढ़ने के क्रम में महिला चोरों की टीम ने पर्स चोरी कर ली। जिस में सात हजार रुपया एवं समस्तीपुर का रेल टिकट था। महिला की शिकायत पर रेल पुलिस भी ट्रेन में चढ़ गई। वहीं यात्रियों पर नजर रखने लगी। रोसड़ा स्टेशन पर जांच के क्रम में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष राजेश पासवान ने बताया कि उक्त महिलाओं की टीम भीड़ भाड़ का फायदा उठा कर यात्रियों को लूटने का काम करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।