हर मंगलवार को मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा
पूसा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की बैठक महादेव मंदिर परिसर में हुई। बैठक में हर मंगलवार हनुमान चालीसा पाठ एवं 6 अप्रैल को श्रीराम जन्म उत्सव की योजना बनाई गई। अध्यक्ष संजय कुमार पांडे ने धर्म...
पूसा। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल पूसा प्रखंड की बैठक रविवार को मोहम्मदपुर बिरौली स्थित महादेव मंदिर परिसर में हुई। जिसमें प्रत्येक मंगलवार को मंदिरों पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं 6 अप्रैल को श्रीराम जन्म उत्सव को लेकर व्यापक चर्चा करते हुए आगे की कार्य योजना तैयार की गई। अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद जिला सेवा प्रमुख अनिल कुमार ठाकुर ने की। बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष संजय कुमार पांडे ने कहा कि आज देश में औषधि शक्तियां कथित तौर पर चारों तरफ से सनातन धर्म के विध्वंस में लगी है। धर्मांतरण, गोवंश हत्या, लव जिहाद, घुसपैठ जैसे तरीके अपनाकर सनातन को समाप्त करने की साजिश की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद अपने विविध कार्यक्रमों के माध्यम से हिंदू समाज को संगठित कर आने वाले खतरों से आगाह कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद ने देश भर में प्रत्येक मंगलवार को संध्या 6 से 7:30 बजे तक सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती का कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इस दौरान आगामी 6 अप्रैल को श्रीराम जन्म उत्सव के पावन अवसर पर पूसा प्रखंड के पंचायतों में श्रीराम की झांकी निकालने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर अजय कुमार पांडे को दिघरा पंचायत का पंचायत संरक्षण बजरंग दल संयोजक, सौरभ कुमार को बजरंग दल सहसंयोजक, विकास कुमार, रामबाबू राम को बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख अमीना कुमार सिंह को दिघरा पंचायत के अध्यक्ष, संजीत कुमार पांडे को पूसा प्रखंड का प्रखंड संरक्षक बनाया गया है। इस अवसर पर मोहन कुमार, अभय कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, सुरेंद्र महतो, मनीष पांडे, अनिल कुमार पांडे, विवेक कुमार, रंजीत कुमार आशीष कुमार दीपक कुमार, मुरारी कुमार,निखिल कुमार, राजीव रंजन पांडे,राम हल्का पांडे मौजूद थे। धन्यवाद डॉ सत्येंद्र कुमार प्रसाद ने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।