Women Stand Against Alcohol Abuse Bihar s Ban Leads to Arrests पत्नी ने 112 डायल कर शराबी पति को भिजवाया जेल, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsWomen Stand Against Alcohol Abuse Bihar s Ban Leads to Arrests

पत्नी ने 112 डायल कर शराबी पति को भिजवाया जेल

पत्नी ने 112 डायल कर शराबी पति को भिजवाया जेल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 29 April 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने 112 डायल कर शराबी पति को भिजवाया जेल

कजरा, एक संवाददाता। शराब का नाम सुनते ही महिलाएं भड़क जाती है। वह नहीं चाहती कि उनके पति या परिवार का कोई सदस्य शराब का सेवन करें। यह बात अच्छी भी है। सभ्य समाज के लिए शराब अभिशाप भी है। सूबे की नीतीश सरकार ने महिलाओं की आवाज पर ही शराबबंदी का बड़ा निर्णय लिया था। इस बंदी के प्रति भले ही शराब के शौकीनों में नाखुशी है, लेकिन महिलाएं हर पल इसके समर्थन में खड़ी है। यानी वह शराबी पति को भी नही बख्श रही है। जब भी उसे मौका मिल रहा है, जेल भेजवा दे रही है। ताजा मामला पीरी बाजार थाना क्षेत्र के अभयपुर कसवा गांव का है। यहां की एक महिला किरण देवी ने अपने शराबी पति छोटू पासवान से तंग आकर न्यायिक हिरासत में भेजवा दिया। किरण देवी ने 112 पर फोन का पुलिस को सूचना दी कि उसका पति छोटू पासवान शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है। सूचना पाकर पहुंची 112 की पुलिस ने छोटू को गिरफ्तार कर स्थानीय पीरी बाजार थाना को सौंप दिया। वहीं मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी छोटू को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व कई महिलाएं अपने पति को जेल भेजवा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।