अपहरण को लेकर पीरी बाजार थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
अपहरण को लेकर पीरी बाजार थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी

कजरा, एक संवाददाता। पीरी बाजार थाना क्षेत्र के पीरी बाजार मुहल्ला में एक 20 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीरी बाजार थाना में आरोपी पिता एवं पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के पीरी बाजार मोहल्ला निवासी रामप्रवेश कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसकी 20 वर्षीय बेटी सुहानी कुमारी 25 अप्रैल को लगभग 10:30 बजे के आसपास किसी काम से थाना क्षेत्र का बाजार आई थी। जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो हम लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी। सारे संबंधियों को फोन कर एवं संपर्क साधकर उसके बारे में जानकारी लेने की पूरी कोशिश की, लेकिन मेरी बेटी का कहीं कुछ पता नहीं चला। लेकिन बाद में पता चला कि मेरी बेटी सुहानी कुमारी का अपहरण मुरारी सिंह एवं उसका पिता रणजीत सिंह ने किया है। इसके पूर्व भी उक्त लोगों के द्वारा मुझे फोन कर 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी,जिसकी प्राथमिकी पीरी बाजार थाना में पहले से ही दर्ज है। वहीं पीड़ित रामप्रवेश कुमार ने बेटी के साथ अनहोनी होने की भी आशंका जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।