ताजपुर में नल-जल की पाइप लिकेज, सड़क पर लगा पानी
ताजपुर के ग्रामीण इलाकों में हर घर नल से जल योजना की स्थिति खराब है। पाइप लीक होने और पानी न आने की शिकायतें बढ़ रही हैं। कई क्षेत्रों में गंदा पानी रिसता है और लोग चापाकल का पानी उपयोग करने को मजबूर...

ताजपुर। ताजपुर के ग्रामीण इलाकों में सरकार के सात निश्चय योजना के तहत लाखों खर्च कर लगाए गए हर घर नल से जल योजना का हाल बदहाल बना है। शिकायत के बाद भी इसकी हालत में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। कहीं पाइप फूटा है जिससे जहां तहां गंदा पानी रिसता रहता है तो कहीं कई घरों में नल जल का पानी ही नहीं पहुंच रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुरबाला पंचायत के वार्ड चार में पुरवारी टोला से होते हुए योगी चौक तक कई स्थानों पर जमीन के अंदर ही अंदर नल जल का पाइप लीक कर रहा है।
जिससे गंदा पानी बाहर में निकल रहा है। कचरा प्रबंधन भवन एवं पुलिया के समीप पाइप लीक कर उसका पानी सड़क पर बह रहा है। वहीं पछियारी डीह वार्ड चार के श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि उनके शौचालय की दीवार से होकर नल जल पाइप आगे गया हुआ है। पाइप लीक रहने के कारण शौचालय की टंकी भर जाता है। शिकायत करने पर कोई सुधि नहीं ली जा रही है। अब तक वे कई बार मजदूर लगाकर टंकी से पानी निकलवा चुके हैं। वहीं इसी मोहल्ले के अशोक कुमार, अमरेश कुमार, रामप्रवेश सिंह आदि लोगों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से उनके घरों में नल जल कनेक्शन के बाद भी पानी नहीं पहुंच रहा है। चापाकल के पानी से काम चला रहे हैं। सरसौना निवासी ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि वार्ड एक में पिछले चार पांच दिनों से नल जल का पानी बंद है। भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए इधर उधर भटकने को विवश है। पता चला कि बोरिंग का स्टार्टर जल गया है। अभी तक उसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। यही हाल उदयपुर अन्नी वार्ड नौ की भी बताई जाती है। वहां भी स्थानीय लोगों को काफी दिनों से नल जल का पानी नहीं मिल रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि समस्या से पीएचईडी को अवगत कराया जाएगा। गड़बड़ी को ठीक कराया जाएगा। स्थानीय वार्ड क्रियान्वयन समिति को भी इसकी जिम्मेवारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।