पहलगाम हमले के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च
नासरीगंज में लोजपा(आर) के नेतृत्व में एक कैंडिल मार्च आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के खिलाफ नारेबाजी की। मार्च में शामिल लोगों ने आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ विरोध...

नासरीगंज, एक संवाददाता। जम्मू काश्मीर की पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना हमले के विरोध में शनिवार देर शाम नगर की बड़ी बाजार रोड से लोजपा(आर) के नगर अध्यक्ष तुषार राज गुप्ता के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया। मार्च मेन रोड, तालाब, मंगल बाजार, संगम बिगहा, हरिहरगंज होकर गुजरी। मार्च में शामिल लोगों ने हर कतरा लहू का हिसाब मांगेगा, ये मुल्क फिर से एक जवाब मांगेगा, शहीदों हम शर्मिंदा हैं, तुम्हारे कातिल जिंदा हैं, आतंकवादी गतिविधि नहीं चलेगी, देश का गद्दार मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगाए। वहीं पहलगाम में मारे गये पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियां नहीं चलेंगी। पहलगाम में जो शहीद हुए हैं, उन्हीं की बदौलत भारत पीओके ले सकेगा। मार्च में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय प्रसाद गुप्ता, निहाल कुमार, अमन कुमार, पिंटू राज, अभिनव कुमार, अधिप राज, अंकित कुशवाहा, सुशील कुमार, मो. रिंकू, मो. मोनू, पंकज कुमार, अंजय कुमार सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।