Inspection of Sasararm Jail Focus on Rehabilitation and Skill Development for Inmates मंडल कारा में बंदियों को प्रतियोगी परीक्षा की करायी जाएगी तैयारी, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsInspection of Sasararm Jail Focus on Rehabilitation and Skill Development for Inmates

मंडल कारा में बंदियों को प्रतियोगी परीक्षा की करायी जाएगी तैयारी

प्रधान जिला जज के नेतृत्व में कारा निरीक्षण कमेटी ने जांच के दौरान दिये निर्देश निर्देश दिया गया कि जो व्यापार या रोजगार उनके क्षेत्राधिकार में आता है, वे बंदियों को प्रशिक्षित व जागरूक करेंगे। जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 26 April 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
मंडल कारा में बंदियों को प्रतियोगी परीक्षा की करायी जाएगी तैयारी

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंडल कारा सासाराम में शनिवार को कारा निरीक्षण कमेटी द्वारा जांच की गई। प्रधान जिला जज अनुज कुमार जैन की अध्यक्षता में जांच में एसपी रौशन कुमार, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डा. मणिराज रंजन, डीएओ राम कुमार, डीईओ मदन कुमार राय आदि पहुंचे थे। जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो व्यापार या रोजगार उनके क्षेत्राधिकार में आता है, वे बंदियों को प्रशिक्षित व जागरूक करेंगे। जिला रोजगार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कारा से रिहा होने के बाद बंदियों को रोजगार के लिए जागरूक व रोजगार दिलाने सहायता करें। डीईओ को कहा गया कि कारा में संसीमित बंदियों को साक्षर बनाने के लिए पुस्तकालय व एक महिला शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करें। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बंदियों के लिए भी योग्य शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करेंगे। सीएस को निर्देश दिया गया कि कारा में मनोचिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करें। कारा में स्थित बंदियों को रेडियो के माध्यम से स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी जाए। एसपी से अनुरोध किया गया कि कारा में संसीमित बंदियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हर 15 दिनों पर कारा में जागरूकता अभियान चलाएं। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कारा में बंदियों को कृषि कार्य के लिए अधिक से अधिक प्रशिक्षण दें। ताकि कारा से मुक्ति के बाद मुख्य धारा में वापस आने में मदद मिल सके। कौशल विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बंदियों को मोबाइल रिपेयरिंग, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, महिला बंदियों को ब्यूटीशियन प्रशिक्षण, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग ट्रेंनिंग दिलाएं। मौके पर जेल अधीक्षक सजीत कुमार राय, कारा कर्मी गुड्डू कुमार गिरी, सिकेश कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।