कैमूर के युवक की करगहर में गला रेत कर हत्या का प्रयास, हालत गंभीर
(पेज तीन की लीड)दिया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि कैमूर जिला के बेलांव गांव निवासी शोभनाथ राम का 30 वर्षीय पुत्र

करगहर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सहुआर गांव के बधार में खून से लथपथ एक युवक को मृत समझ कर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटनास्थल पर निरीक्षण के दौरान पुलिस ने यह पाया कि युवक की सांसें चल रही है। जिसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि कैमूर जिला के बेलांव गांव निवासी शोभनाथ राम का 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार राम मंगलवार को परिवार से यह कहकर अपनी सब्जी की दुकान पर गया कि शाम में वह घर नहीं आएगा। उसे बेलांव थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी इंदल राम के साथ बारात में जाना है। कहां जाना है उसने यह नहीं बताया । जब सुबह तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन बड़कागांव पहुंच गए और इंदल राम से जानकारी लेने लगे। लेकिन उसने बताया कि संतोष बारात में पता नहीं कहां सो गया था। इसलिए हम लोग रात में ही चले आए। वह बारात के साथ आएगा। इस बीच करगहर पुलिस ने युवक के परिवार को जख्मी हालत में सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती होने सूचना दी गई। तब परिजनों ने इस घटना की पूरी जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि टेंपो चालक इंदल राम और उसके दो साथियों ने बारात के बहाने युवक की हत्या करने के लिए यहां लाया था। घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि युवक और हत्यारों में जमकर मारपीट हुई है। प्रथमदृष्टया युवक के कपड़े बुरी तरह फट चुके हैं। जिसे जबरन पटक कर धारदार हथियार से गला रेता गया है। खून के निकले फव्वारे से अपराधियों को विश्वास हो गया कि इसका गला कट चुका है। इसकी मौत हो जाएगी। उसे छोड़कर टेंपो चालक और उसके साथी भाग निकले। उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का ममला सामने आया है। जिसकी जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।