Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsSchool Toilet in Chainaridih Collapses Students Forced to Defecate in Open
खुले में शौच जाने के लिए विवश हैं छात्र व शिक्षक
शिवसागर के प्राथमिक विद्यालय चेनारीडीह का शौचालय ध्वस्त हो गया है। प्रधान शिक्षक ने बीईओ कार्यालय को सूचित किया है। एनटीपीसी द्वारा निर्मित यह शौचालय अब उपयोग के लायक नहीं है, और विभाग को सूचित करने...
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 28 April 2025 07:31 PM

शिवसागर। प्राथमिक विद्यालय चेनारीडीह का शौचालय ध्वस्त हो गया है। मामले की जानकारी प्रधान शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने बीईओ कार्यालय में लिखित रूप में दी है। बताया जाता है कि एनटीपीसी द्वारा स्कूल व शौचालय निर्माण कार्य कराया गया था, जो ध्वस्त हो गया है। शौचालय बनाने के लिए विभाग को सूचना दी गई थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में बच्चों व शिक्षकों को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।